Russia Earthquake : रूस के भूकंप से कांपी आधी दुनिया, जापान में तबाही, हवाई में इमरजेंसी

रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचटका (Kamchatka) में सुबह सुबह 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसने आधी दुनिया को दहशत में डाल दिया है। भूकंप के तुरंत बाद जापान से लेकर कैलिफोर्निया तक सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, सुनामी की लहरें जापान तक पहुंच चुकी हैं और अब तक 16 स्थानों पर समुद्र में तबाही मच चुकी है। चार मीटर तक ऊंची लहरें उठ रही हैं। एहतियातन जापान ने अपने फुकुशिमा परमाणु संयंत्र को खाली करा लिया है। समुद्र के उफान से जापानी तट पर बड़ी संख्या में व्हेल मछलियां बहकर आ गई हैं।
अमेरिका ने भी जारी किया अलर्ट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस प्राकृतिक आपदा को लेकर अलर्ट जारी किया है। कैलिफोर्निया के तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी दी गई है। पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर के अनुसार, हवाई, चिली, जापान और सोलोमन आइलैंड्स समेत आसपास के क्षेत्रों में एक से तीन मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं। रूस में भूकंप के बाद होनोलूलू और हवाई में लोग समुद्र तटों से दूर जाने लगे हैं। वहीं इक्वाडोर में तीन मीटर से ज्यादा ऊंची लहरें उठने की आशंका जताई गई है।
हवाई में इमरजेंसी घोषित
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अमेरिका के हवाई राज्य के गवर्नर जोश ग्रीन ने तुरंत इमरजेंसी की घोषणा कर दी। अनुमान है कि स्थानीय समयानुसार शाम 7:10 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 10:40) सुनामी की पहली लहर टकरा सकती है। गवर्नर ने लोगों से अपील की है कि वे मामले को हल्के में न लें और तुरंत ऊंचे तथा सुरक्षित स्थानों की ओर चले जाएं। हवाई के बिग आइलैंड पर एक क्रूज जहाज ने अपने यात्रियों को वापस बुला लिया है, वहीं पुलिस ने समुद्र तट पर मौजूद पर्यटकों और खाने-पीने के ट्रकों को भी जगह खाली करने का निर्देश दिया है।
किन इलाकों पर मंडरा रहा खतरा
पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर के अनुसार, अमेरिकी समोआ, एंटार्टिका, कोलंबिया, कुक आइलैंड्स, कोस्टा रिका, अल सल्वाडोर, फिजी, गुआम, गुआटेमाला, होलैंड एंड बेकर, इंडोनेशिया, जार्विस आइलैंड, कैर्मेडिस आइलैंड, किरीबाटी, मार्शल आइलैंड, मेक्सिको, मिडवे आइलैंड, न्यूजीलैंड, निकारागुआ, पलाऊ, पल्मिरा आइलैंड, पनामा, पापुआ न्यू गिनी, पेरू, फिलीपींस, समोआ, ताइवान, टोन्गा और वानुअतु सुनामी की चपेट में आ सकते हैं।
कामचटका: पहले भी आया था प्रलयकारी भूकंप
गौरतलब है कि जुलाई महीने में ही कामचटका क्षेत्र के पास समुद्र में पांच शक्तिशाली भूकंप आ चुके हैं, जिनमें से सबसे बड़े की तीव्रता 7.4 मापी गई थी। 4 नवंबर 1952 को भी कामचटका में 9 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था, जिसने भारी तबाही मचाई थी। उस समय हवाई में 9.1 मीटर ऊंची लहरें उठीं थीं, हालांकि सौभाग्य से किसी की जान नहीं गई थी।