Junior Hockey World Cup 2025: भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने रचा इतिहास, अर्जेंटीना को हराकर जीता कांस्य पदक
Junior Hockey World Cup 2025: जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्जेंटीना को 4-2 से मात देकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों 5-1 की हार के बाद टीम इंडिया के पास पदक जीतने का एक आखिरी मौका था, जिसे उन्होंने अंतिम क्वार्टर में कमाल की वापसी करते हुए हासिल किया।
सेमीफाइनल हार के बाद बदला मूड, कांस्य पर जमाया कब्जा
तमिलनाडु में चल रहे टूर्नामेंट में भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी ने 5-1 से हराया था। लेकिन टीम ने निराशा को पीछे छोड़ते हुए अर्जेंटीना के खिलाफ जोरदार मुकाबला खेला। मैच की शुरुआत में भारत 2-0 से पीछे चल रहा था, लेकिन आखिरी क्वार्टर में टीम ने मैच की पूरी तस्वीर पलट दी।
अंतिम क्वार्टर में भारत की जबरदस्त वापसी
अर्जेंटीना पहले तीन क्वार्टर तक मैच में हावी रहा, लेकिन आखिरी 15 मिनट में भारत ने आक्रामक खेल दिखाते हुए मुकाबला बदल दिया।
सबसे पहले अंकित पाल ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर टीम का खाता खोला। इसके तुरंत बाद मनमीत सिंह ने दूसरा गोल दागते हुए स्कोर 2-2 कर दिया।
गोलकीपर हटाने का फैसला अर्जेंटीना को पड़ा भारी
2-2 की बराबरी के बाद भारत का आत्मविश्वास बढ़ चुका था। शारदानंद तिवारी ने तीसरे पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करते हुए भारत को 3-2 की बढ़त दिलाई।
अर्जेंटीना ने जोखिम उठाते हुए अपने गोलकीपर को हटा दिया, लेकिन यह फैसला उन्हीं पर भारी पड़ गया। भारत ने मौके का फायदा उठाते हुए एक और गोल दाग दिया और मैच 4-2 से अपने नाम कर लिया।
यह भारत का जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप इतिहास में पहला कांस्य पदक है। साथ ही भारत पहले ही इस टूर्नामेंट का खिताब दो बार जीत चुका है।
