Jashpur Rape Case: गुरु-शिष्य का रिश्ता शर्मसार, शिक्षक ने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

Jashpur Rape Case: छत्तीसगढ़ में गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला एक घिनौना मामला सामने आया है। जशपुर नगर में एक शिक्षक ने 16 वर्षीय नाबालिग आदिवासी छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया है। पीड़िता छात्रा आरोपी शिक्षक, गिरधारी राम यादव, के घर में रहकर घरेलू काम के साथ-साथ अपनी शिक्षा भी ग्रहण कर रही थी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

शिक्षक ने घर में अकेला पाकर लगातार किया दुष्कर्म

यह पूरा मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। शिकायत के अनुसार, आरोपी शिक्षक गिरधारी राम यादव साल 2024 से लगातार नाबालिग को घर में अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ करता रहा और फिर दुष्कर्म करता रहा। नाबालिग ने आखिरकार इस शोषण से तंग आकर घटना की जानकारी अपने परिवार को दी। इसके बाद परिजन मामले की शिकायत दर्ज कराने सिटी कोतवाली पहुँचे।

फरार आरोपी को विशेष रणनीति से पकड़ा गया

मामला दर्ज होते ही आरोपी गिरधारी राम यादव फरार हो गया था। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए विशेष रणनीति बनाई और विशेष टीमों का गठन किया। पुलिस लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी और टेक्निकल टीम मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर रही थी। सादी वर्दी में एक विशेष टीम ने उसके मोहल्ले और घर पर 24 घंटे निगरानी बनाए रखी। लगातार बढ़ते पुलिस दबाव के कारण आरोपी अपने घर से कपड़े और पैसे लेने पहुँचा, तभी सादी वर्दी में तैनात टीम ने उसे तुरंत घेरकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है, और पुलिस को उसके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य भी मिले हैं। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया जारी है।

मामले में लापरवाही बरतने पर टीआई हुआ था सस्पेंड

इस मामले में एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है: लापरवाही बरतने के आरोप में टीआई (थाना प्रभारी) आशीष तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया था। परिजनों के 2 से 3 दिन तक थाने का चक्कर लगाने के बावजूद, टीआई ने मामला दर्ज नहीं किया था। मामले की जानकारी एसएसपी को मिलने पर उन्होंने तुरंत थाना प्रभारी को निलंबित करते हुए लाइन अटैच कर दिया था।

Youthwings