धमाकों से दहला जयपुर-अजमेर हाईवे : 200 LPG सिलेंडर दो घंटे तक फटते रहे

धमाकों से दहला जयपुर-अजमेर हाईवे

धमाकों से दहला जयपुर-अजमेर हाईवे

जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार रात 10 बजे दूदू के पास मोखमपुरा इलाके में एक गंभीर दुर्घटना हुई। LPG गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक को एक केमिकल टैंकर ने टक्कर मार दी। इस जोरदार टक्कर के कारण टैंकर के केबिन में आग लग गई और ट्रक में रखे लगभग 200 सिलेंडर तेज धमाकों के साथ फटने लगे। धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि वह 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। कई सिलेंडर की चपेट में आकर खेतों में 500 मीटर तक जा गिरे, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

आग से एक व्यक्ति की मौत, पांच वाहन भी जलकर खाक

इस भयावह हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जलकर घायल हो गया, जिसकी मौत हो गई। इसके साथ ही, हाईवे पर खड़े पांच अन्य वाहन भी आग की चपेट में आ गए। दमकल विभाग की 12 गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरटीओ की गाड़ी आने पर टैंकर ड्राइवर ने वाहन को ढाबे की ओर मोड़ने की कोशिश की, तभी यह दुर्घटना हुई। हादसे के कारण हाईवे दोनों तरफ से बंद करना पड़ा, जो बुधवार सुबह 4:30 बजे जाकर फिर से खुला।

मुख्यमंत्री का दुख जताया, तत्काल राहत और सुरक्षा उपायों के निर्देश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ को निर्देश दिए हैं कि दूदू से जयपुर तक के मार्ग में दमकल और एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाए जाएं ताकि आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंच सकें। साथ ही सवाई मानसिंह अस्पताल में डॉक्टरों की टीम को अलर्ट पर रखा गया है। मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों, मंत्रियों और अधिकारियों को हादसे में मदद करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया है।

200 LPG सिलेंडर दो घंटे तक फटते रहे
200 LPG सिलेंडर दो घंटे तक फटते रहे
Youthwings