Indore Couple Case में चौंकाने वाला खुलासा: जिस पत्नी को मान रहे थे विक्टिम, वही निकली पति की कातिल! सोनम ने किया सरेंडर, 3 शूटर गिरफ्तार

Indore Couple Case
Indore Couple Case: इंदौर के नवविवाहित कपल के हनीमून ट्रिप पर गए राजा रघुवंशी की हत्या के मामले ने 17 दिनों बाद सनसनीखेज मोड़ ले लिया है। जिस पत्नी सोनम को अब तक लापता और पीड़िता माना जा रहा था, वही अब पति की हत्या की साजिशकर्ता निकली। मेघालय पुलिस ने इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी भी शामिल है। सोनम ने यूपी के गाजीपुर में खुद सरेंडर किया, जबकि मध्य प्रदेश से लाए गए तीन शूटर पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।
क्या था मामला?
राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई 2025 को इंदौर में धूमधाम से हुई थी। दोनों 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए। वे बेंगलुरु और गुवाहाटी होते हुए शिलांग पहुंचे थे। 23 मई को दोनों अचानक लापता हो गए। कुछ दिन बाद सोहरा (चेरापूंजी) के पास एक झरने के नीचे राजा की लाश मिली, जबकि सोनम गायब रही।
पुलिस को शुरू में यह मामला लूट और हत्या जैसा लग रहा था, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, शक की सुई सोनम की तरफ मुड़ने लगी।
हत्या के लिए ले गई थी पति को ‘हनीमून’ पर!
पुलिस के मुताबिक सोनम ने इस पूरे प्लान को पहले से तैयार कर रखा था। वह राजा को हनीमून के बहाने मेघालय ले गई और अपने साथ मध्य प्रदेश से तीन शूटरों को भी ले गई, जिनकी पहचान अब पुलिस ने उजागर नहीं की है। ये लोग अलग-अलग ग्रुप बनाकर वहां पहुंचे और सोची-समझी साजिश के तहत 23 मई को राजा की हत्या कर दी।
ऐसे हुआ खुलासा
-
राजा की लाश 2 जून को झरने के पास गहरी खाई में मिली थी।
-
शव की पहचान दाहिने हाथ पर बने ‘राजा’ टैटू से हुई।
-
पास में एक पेड़ काटने वाला धारदार चाकू मिला, जिससे हत्या की गई थी।
-
राजा के गहने, मोबाइल और पर्स गायब थे।
सोनम ने गाजीपुर में बताया अपना लोकेशन
पूरे देशभर में सोनम की तलाश चल रही थी। आखिरकार 9 जून को सोनम ने गाजीपुर में एक ढाबे पर खुद के होने की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। इंदौर पुलिस अब सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर लौटने की तैयारी में है।
पुलिस को मिले कई अहम सुराग
-
राजा और सोनम की किराए की स्कूटी लावारिस हालत में मिली थी।
-
पुलिस को जैकेट, रेनकोट, राजा का मोबाइल, एक महिला की शर्ट, दवा की स्ट्रिप और स्मार्टवॉच भी घटनास्थल के पास से मिली थी।
-
एक टूरिस्ट गाइड ने बताया कि लापता होने से पहले दोनों को तीन संदिग्ध लोगों के साथ देखा गया था, जो हिंदी बोल रहे थे।
मेघालय के CM ने दी जानकारी
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने भी इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा —
“राजा हत्याकांड में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक महिला ने सरेंडर किया है और तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य की तलाश जारी है। 7 दिन में ये अहम उपलब्धि है।”
परिवार और समुदाय का गुस्सा
-
राजा के परिवार ने शुरू से ही सीबीआई जांच की मांग की थी।
-
परिवार और रघुवंशी समाज ने आरोप लगाया कि सोनम का अपहरण नहीं हुआ बल्कि पूरा मामला प्लांड मर्डर है।
-
मेघालय पुलिस की जांच को लेकर भी कई सवाल उठाए गए थे।
आगे की कार्रवाई
सोनम से अब पुलिस हत्या की साजिश, हथियारों का इंतजाम, और घटना में शामिल शूटरों के संबंध में पूछताछ करेगी। जल्द ही सोनम को इंदौर लाया जाएगा और कोर्ट में पेश किया जाएगा। साथ ही, एक और आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।
अब इस केस में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर सोनम ने अपने पति राजा की हत्या क्यों करवाई? क्या इसके पीछे कोई पुरानी रंजिश, अफेयर या पैसों का मामला था? इन सवालों के जवाब पुलिस की अगली जांच में सामने आने की उम्मीद है।