धर्म संसद में गरजे महंत राजूदास, बोले – राहुल गांधी को देश से बाहर भेज देना चाहिए…

लखनऊ। विश्व हिंदू रक्षा दल के तत्वावधान में रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में धर्म संसद का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित देशभर से आए साधु-संतों और कई राजनीतिक नेताओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास के एक बयान ने माहौल को गरमा दिया। उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “उन्हें सनातन धर्म की कोई जानकारी नहीं है, ऐसे लोगों को देश से बाहर भेज देना चाहिए।”
धर्म संसद से पहले लगे विवादित होर्डिंग
धर्म संसद से पूर्व लखनऊ शहर में खासा माहौल बना रहा। भाजपा कार्यालय और समाजवादी पार्टी मुख्यालय के बाहर विशाल होर्डिंग्स लगाए गए जिन पर लिखा था – “न बटेंगे, न कटेंगे, धर्म संसद है ज़रूरी।” आयोजकों के मुताबिक, हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में हिंदुओं की स्थिति और सुरक्षा पर चर्चा करना जरूरी हो गया था।
महंत राजूदास बोले – हिंदुओं का हो रहा है पलायन
राजूदास ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से हिंदुओं का पलायन हो रहा है, जो कि बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने इस पर सरकार और समाज दोनों से गंभीरता से सोचने की बात कही। उन्होंने कहा, “हमारे धर्म की रक्षा अब सिर्फ कानून से नहीं होगी, इसके लिए समाज को भी जागरूक और संगठित होना होगा।”
मुस्लिम बहुल इलाकों में खुलेंगे ‘हिंदू कवच’ कार्यालय
महंत राजूदास ने इस धर्म संसद के मंच से घोषणा की कि मुस्लिम बहुल इलाकों में ‘हिंदू कवच’ अर्थात हिंदू रक्षा दल के कार्यालय खोले जाएंगे। इस संगठन का उद्देश्य लव जिहाद जैसे मामलों से निपटना और हिंदू लड़कियों की सुरक्षा करना होगा। उन्होंने कहा कि देश में ऐसे कई इलाके हैं जहां हिंदुओं को डर के साए में जीना पड़ रहा है, वहां अब संगठन सक्रिय रूप से कार्य करेगा।
राहुल गांधी पर तीखा हमला
राहुल गांधी को लेकर राजूदास ने कहा, “उन्हें सनातन के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है। ऐसे लोग भारत की संस्कृति के लिए खतरा हैं। इन्हें देश से बाहर निकाल देना चाहिए।” उनके इस बयान पर कांग्रेस की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है।