Helicopter crash in Kedarnath: केदारनाथ में एयर एंबुलेंस क्रैश, मरीज समेत सभी सुरक्षित

Helicopter crash in Kedarnath

Helicopter crash in Kedarnath

Helicopter crash in Kedarnath: केदारनाथ में आज एक बड़ा हादसा टल गया जब एम्स का एक एयर एंबुलेंस हेलीकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर एक मरीज को लेने गया था और उसमें स्टाफ समेत लगभग पांच लोग सवार थे। राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में सभी लोग सुरक्षित हैं।

बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर डिसबैलेंस होने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कर रहा था। लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर की पूंछ (टेल) में खराबी आ गई और वह टूट गई। गनीमत यह रही कि हेलीकॉप्टर जमीन से कुछ ही फुट ऊपर था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सभी सवारों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पिछले हफ्ते ही उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगनानी के पास एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें पांच श्रद्धालुओं समेत छह लोगों की जान चली गई थी और एक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गया था। उस हेलीकॉप्टर में पायलट समेत सात लोग सवार थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया था और विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) द्वारा उसकी जांच की जा रही है। वह हेलीकॉप्टर यमुनोत्री से श्रद्धालुओं को लेकर गंगोत्री जा रहा था और हर्षिल हेलीपैड पर उतरना था, लेकिन वह 200-250 मीटर गहरी खाई में गिर गया था।

Youthwings