Greater Noida Nikki Murder Case Update: पति और ससुरालवालों ने की हत्या की साजिश, परिवार करवाना चाहता था दूसरी शादी

Greater Noida Nikki Murder Case Update
Greater Noida Nikki Murder Case Update: ग्रेटर नोएडा का निक्की हत्याकांड अब और भी सनसनीखेज खुलासों के साथ सामने आ रहा है। दहेज के लिए निक्की को जिंदा जलाकर हत्या करने का आरोप उसके पति विपिन भाटी और ससुराल वालों पर है। पुलिस ने मामले में पति, सास, ससुर और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है और सभी से लगातार पूछताछ की जा रही है।
दूसरी शादी की थी साजिश
निक्की की बहन कंचन, जिसकी शादी भी उसी घर में हुई थी, ने बताया कि विपिन की दूसरी शादी कराने की योजना पहले से ही बनाई जा रही थी। परिवार चाहता था कि निक्की घर से चली जाए, इसलिए उसे लगातार प्रताड़ित किया गया। कंचन ने बताया कि दहेज प्रताड़ना धीरे-धीरे हत्या की साजिश में बदल गई और आखिरकार निक्की को आग के हवाले कर दिया गया।
2024 में पकड़ा गया था विपिन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2024 में विपिन को उसके ही परिवार ने दिल्ली में एक अन्य महिला के साथ देखा था। उस वक्त परिवार ने उसकी जमकर पिटाई भी की थी। इसके बाद से ही ससुराल वाले निक्की से पीछा छुड़ाने की कोशिशों में लगे थे।
बेटे और बहन के सामने हुई निर्मम हत्या
35 वर्षीय निक्की को ससुराल वालों ने उसके छोटे बेटे और बहन के सामने प्रताड़ित किया और फिर आग लगा दी। छह साल के बेटे ने पुलिस को बताया कि “मां पर पहले कुछ डाला गया, फिर थप्पड़ मारा गया और आखिर में लाइटर से आग लगा दी गई।”
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में निक्की को पीटे जाते और उसके बाल पकड़कर घसीटा जाता देखा जा सकता है। आग लगाए जाने के बाद वह बुरी तरह झुलसकर सीढ़ियों से नीचे उतरती दिखती है।
पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी
शनिवार को पुलिस आरोपी पति विपिन को घटनास्थल पर ज्वलनशील पदार्थ की बोतलें बरामद कराने ले गई थी। इस दौरान उसने एक इंस्पेक्टर की पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे विपिन के पैर में गोली लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया, “हमने थिनर की बोतलें बरामद कर ली हैं जिनसे निक्की को आग लगाई गई थी। आरोपी ने भागने और गोली चलाने की कोशिश की, इसलिए पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी।”
पिता की मांग और आरोपी का बेशर्म बयान
निक्की के पिता ने विपिन के लिए एनकाउंटर और मृत्युदंड की मांग की है। उन्होंने कहा कि अपराधी को सख्त सजा मिलनी चाहिए। वहीं गोली लगने के बाद भी विपिन ने कहा कि उसे कोई पछतावा नहीं है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा, “मैंने उसे नहीं मारा, वह खुद मर गई। पति-पत्नी में झगड़े आम बात है।”