Greater Noida Dowry Murder Case: ग्रेटर नोएडा निक्की हत्याकांड मामले में पति, सास के बाद अब जेठ रोहित राठी गिरफ्तार

Greater Noida Dowry Murder Case
ग्रेटर नोएडा। Greater Noida Dowry Murder Case: दहेज के लालच में 26 वर्षीय निक्की की दर्दनाक हत्या के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। निक्की को उसके पति विपिन और ससुरालवालों ने कथित रूप से जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया था। इस सनसनीखेज मामले में पहले पति विपिन राठी और उसकी मां की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब पुलिस ने उसके बड़े भाई यानी निक्की के जेठ रोहित राठी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
थाना कासना पुलिस ने जानकारी दी है कि गुप्त सूचना के आधार पर निक्की के जेठ रोहित पुत्र सत्यवीर (निवासी ग्राम सिरसा, थाना कासना गौतमबुद्धनगर, उम्र 55 वर्ष) को सिरसा टोल प्लाजा के पास से दबोचा गया। पुलिस ने बताया कि रोहित लंबे समय से फरार था और उसकी तलाश की जा रही थी। अब उसे बीएनएस की धाराओं 103(1), 115(2) और 61(2) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
निक्की की बहन के गंभीर आरोप
निक्की की हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। मृतका की बड़ी बहन कंचन ने इस मामले में चौंकाने वाला दावा किया है। उसने कहा कि निक्की के पति और पूरे परिवार ने मिलकर साजिश रची थी। उनका मकसद था कि निक्की को घर से निकालकर विपिन की दूसरी शादी करा सकें। इसलिए सभी ने मिलकर उसे जिंदा जलाकर मार डाला।
इंस्टाग्राम वीडियो से नए खुलासे
इस केस में सोशल मीडिया से भी अहम सबूत सामने आए हैं। निक्की की बहन कंचन के इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ वीडियो अपलोड किए गए हैं, जिसमें पति विपिन को निक्की के साथ बर्बरता करते हुए देखा जा सकता है। पुलिस अब इन वीडियोज की भी जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि दहेज में मिली स्कॉर्पियो गाड़ी को भी विपिन पहले ही बेच चुका था। क्योंकि गाड़ी डीजल की थी और 10 साल पूरे होने वाले थे, इसलिए उसने इसे बेच दिया।
यह पूरा मामला दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का भयावह चेहरा सामने लाता है, जहां एक युवती को परिवार की लालच और साजिश का शिकार होना पड़ा।