Greater Noida Dowry Murder Case: पति का ‘मैं बर्बाद हो गया’ पोस्ट, लेकिन बेटे और बहन ने खोल दी निक्की की हत्या की सच्चाई

Greater Noida Dowry Murder Case

Greater Noida Dowry Murder Case

Greater Noida Dowry Murder Case: ग्रेटर नोएडा में दहेज उत्पीड़न का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है। सरसा गांव की रहने वाली निक्की नाम की महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने कथित तौर पर जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया। यह वारदात 21 अगस्त की रात हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

वीडियो में दिखी हैवानियत

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में निक्की को पहले बेरहमी से पीटा जाता दिख रहा है। पति विपिन और एक महिला मिलकर उसके बाल खींचते हुए उसे जमीन पर घसीटते हैं। एक अन्य वीडियो में निक्की आग की लपटों से झुलसकर सीढ़ियों से नीचे उतरती दिखाई देती है और फिर दर्द से तड़पते हुए फर्श पर बैठ जाती है। इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई।

पति का सफाईनुमा सोशल मीडिया पोस्ट

वारदात के बाद गिरफ्तारी से पहले पति विपिन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला, जिसमें उसने निक्की की मौत को आत्महत्या बताने की कोशिश की। उसने एक गाने की पंक्तियां लिखीं – “दुनिया मुझे कातिल कह रही है निक्की…” और साथ ही एक अन्य वीडियो में अपने बेटे और निक्की के साथ बिताए पुराने पलों को शेयर किया। पोस्ट में विपिन ने लिखा – “मैं बर्बाद हो गया, मेरे पास कुछ नहीं बचा।”

बहन ने खोला दहेज की मांग का सच

निक्की की बड़ी बहन कंचन, जो खुद भी विपिन के बड़े भाई से शादीशुदा है, ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि दोनों बहनों को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। ससुराल वाले 36 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। घटना की रात कंचन को भी रात 1.30 बजे से 4 बजे तक बेरहमी से पीटा गया और कहा गया कि मर जाना ही उसके लिए बेहतर है। उसी शाम उसकी आंखों के सामने निक्की को पीटा गया और फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया गया।

बेटे ने भी सुनाई आपबीती

निक्की के छोटे बेटे ने पुलिस को बताया कि उसकी मां को ससुराल पक्ष ने ही जिंदा जलाया। उसने कहा – “उन्होंने मम्मा पर कुछ डाला, थप्पड़ मारा और फिर लाइटर से आग लगा दी।” बेटे के बयान और बहन के आरोपों ने पति विपिन की सफाई को झूठा साबित कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई और इंसाफ की मांग

फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के परिवार का कहना है कि जब तक पूरे ससुराल पक्ष को सख्त सजा नहीं मिलती, वे चैन से नहीं बैठेंगे। बहन कंचन ने कहा – “मेरी आंखों के सामने मेरी बहन की जान ली गई है, मैं चाहती हूं कि दोषियों को वही सज़ा मिले जो उन्होंने मेरी बहन को दी।”

Youthwings