छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का चौथा दिन: कुल पांच विधेयक किया जाएगा पेश

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज अपने चौथे दिन में प्रवेश कर चुका है, जिसमें कई अहम मुद्दों और विधेयकों पर चर्चा होगी। इस सत्र में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग की मंडल संयोजक भर्ती परीक्षा से जुड़ा विषय प्रमुखता से उठाया जाएगा। इस संबंध में आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम विभाग से जुड़े सवालों का जवाब देंगे।

गृह निर्माण मंडल के मकानों की बिक्री को लेकर चर्चा:

गृह निर्माण मंडल के मकानों की बिक्री को लेकर भी चर्चा की जाएगी, जिसमें वित्त मंत्री ओपी चौधरी विभागों से संबंधित सवालों के जवाब देंगे। विधायक धरमलाल कौशिक भारतमाला प्रोजेक्ट से जुड़े घोटाले पर ध्यानाकर्षण लाएंगे, जबकि विधायक राघवेंद्र सिंह जांजगीर-चांपा के ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों से संबंधित मुद्दों को उठाएंगे।

कुल पाँच विधेयकों को विधानसभा में पेश किया जाएगा:

आज के सत्र में कुल पाँच विधेयकों को विधानसभा में पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय स्थापना और संचालन संशोधन विधेयक पेश करेंगे, जो शिक्षा क्षेत्र को मजबूत करने में सहायक होगा। इसके अलावा, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा पट्टाधृति अधिकार संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत करेंगे।

Youthwings