FIR Against DSP Yakub Memon: बलरामपुर डीएसपी पर गंभीर आरोप, महिला बोली- रेप कर बनाया वीडियो, फिर ब्लैकमेल

FIR Against DSP Yakub Memon

FIR Against DSP Yakub Memon

अंबिकापुर। FIR Against DSP Yakub Memon: रायपुर की एक महिला ने बलरामपुर जिला मुख्यालय में पदस्थ एसडीओपी (डीएसपी) याकूब मेमन पर रेप और अश्लील वीडियो बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि जब याकूब मेमन रायपुर के टिकरापारा थाने में टीआई थे, तब वह उनके किराए के मकान में रहती थी। इसी दौरान डीएसपी ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए और मोबाइल पर उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

महिला का आरोप है कि डीएसपी कई बार उसे बलरामपुर बुलाते रहे। उसने रायपुर और बलरामपुर पुलिस से कई बार शिकायत की, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। अंततः महिला ने सरगुजा आईजी दीपक झा को लिखित शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जीरो में अपराध दर्ज कर डायरी रायपुर पुलिस को भेज दी है, जहां अब पूरे मामले की जांच होगी।

डीएसपी ने महिला पर ब्लैकमेलिंग का लगाया आरोप

उधर, डीएसपी याकूब मेमन ने भी 12 सितंबर को आईजी को आवेदन देकर महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया। उनका कहना है कि करीब नौ महीने पहले महिला ने आर्थिक मदद मांगी थी। मानवता के नाते उन्होंने सहायता की, लेकिन महिला ने जानबूझकर नजदीकियां बढ़ाई और अंतरंग पलों का वीडियो बनाकर डेढ़ लाख रुपये वसूल लिए।

डीएसपी का आरोप है कि महिला मकान अपने नाम कराने का दबाव डाल रही थी। जब उन्होंने इनकार किया तो उसने झूठा केस दर्ज कराने की धमकी दी। यहां तक कि वीडियो कॉल पर अपनी अर्धनग्न तस्वीर लेकर उनकी पत्नी को भेजने की धमकी भी दी।

फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और रायपुर पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच करेगी। वहीं, डीएसपी याकूब मेमन मूल रूप से भिलाई के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

Youthwings