जोगी बाबा के भेष में पकड़ा गया ढोंगी, आरोपी ने बताया नाम ‘हवलदार’

दुर्ग : भिलाई के जामुल क्षेत्र में जोगी बाबा के भेष में भिक्षा मांगने वाला एक बेहरूपिया पकड़ा गया है। आरोपी साधु के वेश में घर-घर जाकर भिक्षा मांग रहा था, लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को उस पर संदेह हुआ। कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर पूछताछ की और उसके असली चेहरा सामने आया।

बजरंग दल की पूछताछ में ढोंगी बाबा ने अपना धर्म मुस्लिम बताया और अपना नाम हवलदार तथा पिता का नाम मुस्तफा बताया। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसे जामुल थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस मामले में एक ग्रुप के और लोगों के शामिल होने की आशंका है। पुलिस अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल मामला जामुल थाना क्षेत्र का है और पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।

बजरंग दल ने दी जानकारी

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि आरोपी कई दिनों से जोगी बाबा के भेष में इलाके में घूम रहा था। वह घरों में जाकर भिक्षा मांगता था और लोगों से दान लेने का प्रयास करता था। उसके व्यवहार से संदेह होने पर कार्यकर्ताओं ने उसे घेरा और पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपना असली नाम और धर्म बताया।

जामुल क्षेत्र में इस घटना से सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग अब ऐसे लोगों के प्रति अधिक सतर्क हो गए हैं। बजरंग दल ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या भिखारी को घर में प्रवेश न दें और तुरंत सूचना दें।

पुलिस ने कहा है कि आरोपी के मोबाइल और अन्य सामान की जांच की जा रही है। यदि कोई ग्रुप या संगठन इस तरह की गतिविधियों में शामिल पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Youthwings