सोशल मीडिया पोस्ट पर बवाल: जयसिंह अग्रवाल को कलेक्टर का नोटिस, पोस्ट डिलीट करने का निर्देश

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी राजनीतिक हलचल की खबर सामने आई है। प्रदेश के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयसिंह अग्रवाल को कलेक्टर अजीत वसंत ने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर नोटिस जारी किया है। यह नोटिस फेसबुक पर साझा की गई एक तस्वीर के संबंध में दिया गया है, जिसमें राज्यपाल रमेन डेका और कलेक्टर बैठे नजर आ रहे हैं जबकि वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर खड़े हैं। पोस्ट को लेकर कलेक्टर ने आपत्ति जताई है और इसे “दुर्भावनापूर्ण प्रचार” बताया है।

क्या है पूरा मामला?

14 जुलाई 2025 को जयसिंह अग्रवाल ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर में राज्यपाल रमेन डेका और कलेक्टर अजीत वसंत कुर्सी पर बैठे हुए हैं, जबकि पूर्व मंत्री और वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर खड़े नजर आ रहे हैं। पोस्ट में जयसिंह अग्रवाल ने लिखा,
“छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी नेता का अपमान बहुत ही कष्टप्रद है। यह जान और सुनकर अत्यंत पीड़ा हुई कि ननकीराम कंवर खड़े हैं, जबकि कलेक्टर और राज्यपाल बैठे हैं।”

कलेक्टर का जवाब और स्पष्टीकरण

इस पोस्ट पर कलेक्टर अजीत वसंत ने कड़ा ऐतराज जताते हुए नोटिस जारी किया। उन्होंने कहा कि जयसिंह अग्रवाल द्वारा पोस्ट की गई छवि को गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया गया है। नोटिस में कहा गया कि यह तस्वीर उस क्षण की है जब ननकीराम कंवर ज्ञापन देने के लिए थोड़ी देर के लिए खड़े हुए थे, जबकि बैठक की पूर्व निर्धारित व्यवस्था में उनके बैठने की जगह पहले से तय थी।

कलेक्टर ने यह भी कहा कि उनके द्वारा ननकीराम कंवर का सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया था और बाद में वे नियत स्थान पर बैठे भी थे। इसके बावजूद तस्वीर को तोड़-मरोड़कर दुर्भावनापूर्ण तरीके से प्रचारित किया गया, जिससे समाज में भ्रम और शासन के प्रति असंतोष फैलने की आशंका है।

 

Youthwings