दीपावली से पहले EOW-ACB की छापेमारी, सर्राफा व्यापारी के ठिकानों पर कार्रवाई
EOW-ACB की छापेमारी
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में दीपावली पर्व से पहले आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने यहां के एक प्रमुख सर्राफा व्यापारी के ठिकानों पर छापा मारा है।
यह कार्रवाई नंदई चौक स्थित मकान और गुडाखु लाइन में संचालित ‘जसराज बैद मोहनी ज्वेलर्स’ दुकान पर की गई। अफसरों की टीम चार गाड़ियों के काफिले में राजनांदगांव पहुंची और दोनों स्थानों पर एक साथ दबिश दी।
दस्तावेजों और नकदी की जांच जारी
संयुक्त टीम व्यापारी के ठिकानों की तलाशी ले रही है और साथ ही महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। अधिकारियों द्वारा नकदी, सोने-चांदी और अन्य सामग्रियों का भी विवरण जुटाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी सर्राफा कारोबारियों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
कार्रवाई से व्यापारिक जगत में हलचल
इस छापेमारी के बाद शहर के व्यापारिक हलकों में हड़कंप मच गया है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि टीम को छापेमारी के दौरान क्या-क्या जब्त हुआ है। अधिकारी जांच पूरी होने के बाद ही कोई आधिकारिक जानकारी साझा करेंगे।
