Hibiscus Face Mist: नेचुरल ग्लो, हाइड्रेशन और एंटी-एजिंग.. गुड़हल से बनाएं नैचुरल ग्लो वाला फेस मिस्ट

Hibiscus Face Mist: गुड़हल यानी हिबिस्कस, जो देखने में जितना खूबसूरत होता है, उतना ही असरदार आपकी त्वचा के लिए भी है। यही वजह है कि अब स्किनकेयर रूटीन में हिबिस्कस फेस मिस्ट की खास जगह बनती जा रही है। यह फेस मिस्ट न सिर्फ त्वचा को हाइड्रेट करता है बल्कि उसे टोन और तरोताजा भी रखता है। आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका, इस्तेमाल का सही समय और इसके फायदे।

हिबिस्कस फेस मिस्ट के कमाल के फायदे:

  • नेचुरल ग्लो लाता है: इसमें मौजूद विटामिन C स्किन को अंदर से निखारता है और नैचुरल ग्लो देता है।
  • एंटी-एजिंग असर: इसमें पाए जाने वाले AHA और एंटीऑक्सिडेंट्स उम्र के असर को कम करने में मदद करते हैं।
  • टोन करता है स्किन: यह मिस्ट पिग्मेंटेशन और डार्क स्पॉट्स को हल्का करता है और स्किन टोन को समान बनाता है।
  • हाइड्रेशन और ठंडक: दिनभर की थकावट के बाद यह मिस्ट स्किन को नमी और ठंडक देकर तरोताजा कर देता है।
  • हर स्किन टाइप के लिए फायदेमंद: ऑयली हो या ड्राय स्किन – यह फेस मिस्ट दोनों के लिए लाभदायक है।

हिबिस्कस फेस मिस्ट कैसे बनाएं?

सामग्री:

  • हिबिस्कस फूल (ताजे या सूखे) – 5–6
  • फ़िल्टर्ड पानी – 1 कप
  • गुलाब जल – 2 टेबलस्पून
  • ऐलोवेरा जेल – 1 टीस्पून (वैकल्पिक)
  • स्प्रे बोतल – 1

विधि:

  1. एक कप पानी को उबालें और उसमें हिबिस्कस फूल डालें।
  2. 10–15 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं, जब तक पानी गुलाबी या गहरा लाल न हो जाए।
  3. मिश्रण को ठंडा करके छान लें।
  4. इसमें गुलाब जल और ऐलोवेरा जेल मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें।
  5. तैयार मिस्ट को स्प्रे बोतल में भरें और फ्रिज में रखें। यह 5–7 दिन तक ताज़ा बना रहेगा।

इसका इस्तेमाल कब और कैसे करें?

  • फेस वॉश के बाद: चेहरा साफ करने के बाद मिस्ट छिड़कें, इससे त्वचा हाइड्रेट और टोन होगी।
  • मेकअप के पहले या बाद में: इसे मेकअप सेटिंग स्प्रे की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • थकावट के बाद: दिनभर की भागदौड़ के बाद कुछ स्प्रे स्किन को रिफ्रेश कर देगा।
  • सनबर्न पर राहत: धूप से झुलसी स्किन पर यह मिस्ट राहत और ठंडक पहुंचाता है।

अगर आप भी अपनी स्किन केयर रूटीन में कुछ नेचुरल और असरदार जोड़ना चाहते हैं, तो हिबिस्कस फेस मिस्ट जरूर ट्राय करें। ये DIY मिस्ट न सिर्फ सस्ता है बल्कि केमिकल-फ्री भी है – यानी आपकी त्वचा के लिए पूरी तरह सुरक्षित।

Youthwings