Dhurandhar Box Office Collection: छठे हफ्ते में भी ‘धुरंधर’ की पकड़ मजबूत, 800 करोड़ क्लब के करीब पहुंची फिल्म

Dhurandhar Box Office Collection: रणवीर सिंह की अदाकारी से सजी स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ को रिलीज हुए पांच हफ्ते पूरे हो चुके हैं और अब यह छठे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है। लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए रखने वाली यह फिल्म अब भी कमाई कर रही है, हालांकि हाल ही में रिलीज हुई यश की फिल्म ‘द राजा साब’ का असर इसकी रफ्तार पर साफ दिखाई देने लगा है। आइए जानते हैं कि 36वें दिन फिल्म ने कितना कारोबार किया।

अब तक कैसा रहा ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस सफर

5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘धुरंधर’ ने पहले दिन 28 करोड़ रुपये की दमदार ओपनिंग की थी। फिल्म का पहला हफ्ता बेहद शानदार रहा, जिसमें इसने 207.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई और बढ़ते हुए 253.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

तीसरे हफ्ते में ‘धुरंधर’ ने 172 करोड़ रुपये, चौथे हफ्ते में 106.5 करोड़ रुपये और पांचवें हफ्ते में 51.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

36वें दिन का कलेक्शन और कुल कमाई

फिल्म के 36वें दिन यानी शुक्रवार को शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने 2.39 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इससे पहले गुरुवार को फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब तक कुल मिलाकर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 792.64 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार कर चुकी है और तेजी से 800 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है।

‘द राजा साब’ की रिलीज से पड़ा असर

शुक्रवार को ही यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द राजा साब’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने पहले दिन 30.42 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि रिलीज से पहले पेड प्रीव्यू शोज से 9.15 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस तरह ‘द राजा साब’ का कुल कलेक्शन पहले ही दिन 39.57 करोड़ रुपये पहुंच गया। माना जा रहा है कि इसी वजह से ‘धुरंधर’ की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है।

‘धुरंधर’ के बारे में

‘धुरंधर’ एक हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसने इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो चुकी है। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सारा अर्जुन, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और अक्षय खन्ना अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म के लेखक और निर्देशक आदित्य धर हैं।

Youthwings