Dhirendra Shastri: बाबा बागेश्वर का बड़ा ऐलान, नक्सल हमले में शहीद जवानों की याद में बस्तर में करेंगे 108 कुंडीय महायज्ञ
Dhirendra Shastri / रायपुर। बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री महाराज ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अब समय आ गया है जब रामकथा के साथ-साथ राष्ट्रकथा भी कही जाए। उनका कहना है कि आज देश को रामकथा से अधिक राष्ट्रकथा की जरूरत है, क्योंकि प्रभु राम भारत में और भारतवासियों में बसते हैं। देश को एकजुट रखना सबसे जरूरी है और इसी उद्देश्य से पूरे देश में राष्ट्रकथा का आयोजन किया जाएगा। यह बातें उन्होंने छत्तीसगढ़ से कही।
धीरेंद्र शास्त्री ने यह बयान छत्तीसगढ़ में चल रहे नक्सल ऑपरेशन ‘विजय अभियान’ के संदर्भ में दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती से नक्सलवाद का नासूर जल्द खत्म होने वाला है। राज्य और केंद्र सरकार ने इसके लिए लक्ष्य तय कर लिया है और उन्हें पूरा विश्वास है कि 31 मार्च तक प्रदेश से नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने जवानों के साथ मिलकर जो संकल्प लिया है, वह निश्चित रूप से पूरा होगा।
भिलाई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान, गृहमंत्री विजय शर्मा की मौजूदगी में बाबा बागेश्वर ने कहा कि नक्सल समस्या को खत्म करने में देश के वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। इन शहीद जवानों की स्मृति और नक्सल ऑपरेशन विजय की सफलता तथा देश की सेना की मजबूती के लिए बस्तर में 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
महायज्ञ के स्वरूप की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 1008 कुंडीय यज्ञ के लिए ब्राह्मणों की व्यवस्था वे स्वयं करेंगे और सेना को आमंत्रण भी उनके द्वारा दिया जाएगा। वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी गृहमंत्री और सरकार की होगी। आयोजन से जुड़ी अन्य सामग्री और व्यवस्थाएं आयोजन समिति द्वारा की जाएंगी। महायज्ञ के पहले दिन की आहुति केंद्रीय रक्षा मंत्री शहीद परिवारों के साथ मिलकर देंगे।
उन्होंने बताया कि यज्ञशाला सात खंडों में बनाई जाएगी और इसके हर कोने में तिरंगा लहराएगा। यज्ञशाला के सभी हिस्सों में शहीद जवानों की तस्वीरें लगाई जाएंगी और उन्हें देव रूप मानकर पूजा जाएगा। साथ ही यज्ञ में प्राप्त होने वाली समस्त चढ़ोतरी सेना के राजकोष में जमा की जाएगी।
