कपिल शर्मा के कनाडा कैफे पर फायरिंग: दिल्ली पुलिस ने गोल्डी ढिल्लॉन गैंग के मुख्य हैंडलर बंधु मान सिंह सेखों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 28 नवंबर 2025। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कनाडा के सरे इलाके में कॉमेडियन कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे’ (Kap’s Cafe) पर हुई तीन फायरिंग घटनाओं के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बंधु मान सिंह सेखों (Bandhu Maan Singh Shekhon) के रूप में हुई है, जो गोल्डी ढिल्लॉन गैंग का भारत-कनाडा आधारित प्रमुख हैंडलर माना जा रहा है। सेखों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, और उसके कब्जे से एक हाई-एंड चाइनीज PX-3 पिस्टल व आठ जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह गिरफ्तारी कनाडा में भारतीय व्यवसायियों की सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

 

गोल्डी गैंग का प्रमुख सदस्य, जेल में बने कनेक्शन

क्राइम ब्रांच की टीम ने डीसीपी संजीव यादव के नेतृत्व में पंजाब के लुधियाना से सेखों को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार, सेखों ने जुलाई में कैफे पर हुई पहली फायरिंग के लिए शूटरों को हथियार, वाहन और लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराया था। वह अगस्त में कनाडा से भारत भाग आया था। जेल में रहते हुए सेखों के कट्टरपंथी तत्वों से संपर्क बने, जिसके जरिए वह गैंग की गतिविधियां चला रहा था। गोल्डी ढिल्लॉन (Goldy Dhillon), जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है, ने सोशल मीडिया पर हमलों की जिम्मेदारी ली थी और मुंबई में अगला टारगेट चुनने की धमकी दी थी। पहली फायरिंग (9 जुलाई) को जर्मनी-आधारित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के हारजीत सिंह लड्डी ने भी दावा किया था।

 

जुलाई से अक्टूबर तक, कोई हताहत नहीं लेकिन धमकी भरा

कैफे पर इस साल जुलाई में शुरू होने के बाद से तीन फायरिंग हुईं:

-10 जुलाई: पहला हमला, शूटर ने बॉडी कैमरा पहनकर गोलीबारी की और वीडियो बनाया।

– 7 अगस्त: दूसरी घटना, गोल्डी गैंग ने दावा किया।

– 16 अक्टूबर: तीसरा हमला, सुबह 3:45 बजे 85 एवेन्यू और 120 स्ट्रीट पर।

 

गनीमत रही कि तीनों बार कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन ये घटनाएं कनाडा में भारतीय समुदाय के लिए खतरे का संकेत थीं। सरे पुलिस सर्विस (SPS) ने जांच शुरू की, जो अब दिल्ली पुलिस के साथ समन्वित हो रही है।

 

‘हमलों ने कनाडा में कानून-व्यवस्था पर बहस छेड़ी’

मुंबई में बुधवार को कपिल ने कहा कि इन घटनाओं ने कनाडा की संघीय सरकार और संसद तक मुद्दा पहुंचाया। उन्होंने कहा, “वहां के नियम और पुलिस की क्षमता ऐसी घटनाओं को रोकने में कमजोर लगती है। लेकिन हमारे साथ हुआ तो संसद में चर्चा हुई और सुधार के कदम उठे।” हमलों के बाद कैफे में ग्राहकों की संख्या बढ़ गई। कपिल ने कहा, “भगवान साथ हैं तो सब ठीक। मुंबई जैसा शहर कहीं नहीं, यहां कभी असुरक्षित महसूस नहीं किया।” उन्होंने बताया कि कई लोगों ने समर्थन दिया, और ये घटनाएं क्षेत्र में पहले से चल रही समस्याओं को उजागर कर रही हैं।

 

गोल्डी ढिल्लॉन का भारत-कनाडा नेटवर्क

गोल्डी ढिल्लॉन गैंग विदेशों में वसूली, फायरिंग और हाई-प्रोफाइल टारगेटिंग के लिए कुख्यात है। NIA ने 2024 में चंडीगढ़ में इसी गैंग के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें कनाडा-आधारित आतंकी गोल्डी बराड़ (Satinderjit Singh) भी आरोपी था। दिल्ली पुलिस अब सेखों से पूछताछ कर अन्य संचालकों और भारत-कनाडा कनेक्शन की जांच कर रही है। गिरफ्तारी से गैंग के हथियार सप्लाई चेन पर असर पड़ेगा।

Youthwings