दीपिका पादुकोण बनीं भारत की पहली ‘मेंटल हेल्थ एम्बेसडर’, सरकार ने सौंपी अहम जिम्मेदारी
Deepika Padukone
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को भारत सरकार ने देश की पहली ‘मेंटल हेल्थ एम्बेसडर’ के रूप में नियुक्त किया है। यह ऐतिहासिक कदम केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा उठाया गया है। इस पहल का मकसद देशभर में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाना, सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बातचीत की संस्कृति विकसित करना है।
दीपिका का योगदान और सरकार की साझेदारी
दीपिका पादुकोण मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय हैं। वे ‘The Live Love Laugh Foundation’ की संस्थापक हैं, जो मानसिक रोगों से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए काम करती है। उनकी इसी सामाजिक भागीदारी और अनुभव को देखते हुए सरकार ने उन्हें इस नई भूमिका के लिए चुना है।
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने इस मौके पर कहा:
“दीपिका पादुकोण के साथ यह साझेदारी मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने, बातचीत को सामान्य बनाने और मानसिक स्वास्थ्य को सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था का अहम हिस्सा बनाने में मदद करेगी।”
दीपिका ने जताया गर्व
इस अहम भूमिका को लेकर दीपिका ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा: “यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे भारत की पहली मानसिक स्वास्थ्य एम्बेसडर के रूप में सेवा करने का अवसर मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए कई मजबूत पहल की हैं। मैं इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं।”
सरकार की योजनाओं को देंगी बल
दीपिका अब सरकार के साथ मिलकर Tele-MANAS जैसे महत्वपूर्ण मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्रचारित करेंगी। वे लोगों को इलाज और काउंसलिंग के लिए प्रोत्साहित करेंगी और रणनीति निर्माण में भी सहयोग करेंगी, ताकि मानसिक स्वास्थ्य सुविधाएं हर वर्ग और हर व्यक्ति तक पहुंच सकें।
दीपिका ने याद करते हुए बताया कि जब उन्होंने 2015 में ‘The Live Love Laugh’ फाउंडेशन की शुरुआत की थी, तो उनका उद्देश्य यही था कि लोग समझें कि “जो वे महसूस कर रहे हैं, वह एक वास्तविक अनुभव है और इसके लिए मदद लेना बिल्कुल सामान्य बात है।”
