‘धीरेन्द्र शास्त्री’ के सफर पर बिफरे बैज, कहा- सरकारी हवाई जहाज को बना दिया हवाई टैक्सी

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी सरकार पर लगातार हमला बोलते हुए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर तंज कसा है। उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री (बागेश्वर धाम) के लिए सरकारी हवाई जहाज के इस्तेमाल, रेल किराए में वृद्धि, किसानों की समस्याओं और मैग्नेटो मॉल तोड़फोड़ मामले पर सरकार की कड़ी आलोचना की।

सरकारी हवाई जहाज को ‘हवाई टैक्सी’ बनाने का आरोप

दीपक बैज ने कहा कि सरकार फिजूलखर्ची कर बाबाओं को घुमा रही है। सरकारी हवाई जहाज अब हवाई टैक्सी बन चुका है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सरकारी संसाधनों का उपयोग किसी साधु-संत के निजी कार्यक्रमों के लिए किया जाना उचित है? बैज ने पूछा कि सतना में किस कार्यक्रम में शामिल होने गए थे धीरेंद्र शास्त्री? क्या केवल चाय पीकर वापस लौट आए? उन्होंने सरकार से स्पष्ट जवाब मांगा कि ऐसे खर्चों की क्या जरूरत है।

रेल किराए की वृद्धि पर तंज

रेल मंत्रालय द्वारा यात्री किराए बढ़ाए जाने पर बैज ने कटाक्ष किया कि भारतीय रेलवे अब ‘भगवान भरोसे’ चल रहा है। ट्रेनें 8 से 12 घंटे लेट हो रही हैं, कोई सुविधा नहीं मिल रही, फिर भी किराया बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि सरकार जनता की जेब लूटने का काम कर रही है।

किसानों के मुद्दे पर मुखर विरोध

किसानों की परेशानियों को लेकर बैज ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि किसान डीएपी-यूरिया की कमी, रकबा कटाई और धान खरीदी न होने जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ रही हैं।

मैग्नेटो मॉल तोड़फोड़ मामले में सरकार ‘मूकदर्शक’

राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल में हुई तोड़फोड़ पर बैज ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाना गलत है। मॉल में तोड़फोड़ हुई, लेकिन सरकार ने तत्काल FIR दर्ज नहीं की और मामले को टालती रही। बजरंग दल ने पूरे शहर में उत्पात मचाया, सड़कें जाम कीं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी रही। बैज ने इसे कानून-व्यवस्था की विफलता करार दिया।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इन सभी मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि जनता के पैसे की बर्बादी और कानून-व्यवस्था की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कांग्रेस इन मुद्दों को लगातार उठाती रहेगी।

Youthwings