Controversial Statement On Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर BJP सांसद का विवादित बयान, “महिलाएं मुकाबला करती तो कम लोग मरते”

Controversial Statement On Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले में 25 सैलानियों की निर्मम हत्या और उसके बाद अपने पतियों को खोने वाली महिलाओं के दर्द से पूरा देश आहत था। इसी बीच, हरियाणा से भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने इस घटना पर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर इन महिलाओं ने आतंकियों का मुकाबला किया होता, तो शायद कम लोगों की जान जाती।

शनिवार को भिवानी में मीडिया से बात करते हुए सांसद जांगड़ा ने कहा कि पहलगाम हमले में मौजूद महिलाओं को ‘अहिल्याबाई’ और ‘झाँसी की रानी’ बनकर आतंकियों का सामना करना चाहिए था।

“झांसी की रानी बनकर सामना करतीं तो कम लोग मरते”

जब सांसद जांगड़ा से पहलगाम हमले के आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी पर सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे टालते हुए कहा कि भले ही आरोपी न पकड़े गए हों, लेकिन हमारी सेना ने उनके ठिकानों और आकाओं को नेस्तनाबूद कर दिया है। इसके बाद उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा, “पहलगाम में मौजूद सैलानी महिलाएं झांसी की रानी और अहिल्याबाई बनकर आतंकियों का मुकाबला करतीं तो कम लोग मरते, क्योंकि आतंकी हाथ जोड़ने से नहीं मानते।”

“सुहाग खोने वाली महिलाओं में वीरांगना का भाव नहीं था”

सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने आगे कहा, “जिनकी मांग का सिंदूर छीन लिया गया, अगर उन्होंने अहिल्याबाई होल्कर का इतिहास पढ़ा होता तो उनके सामने उनके पति को कोई निरपराध ऐसे नहीं मार सकता था। अपना सुहाग खोने वाली महिलाओं में वीरांगना का भाव नहीं था। जोश नहीं था, जज्बा नहीं था। इसलिए 26 लोग गोली का शिकार बने।”

अग्निवीर योजना और यात्रियों की प्रतिक्रिया पर भी बोले जांगड़ा

जांगड़ा ने अग्निवीर योजना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने युवाओं में वीरता की भावना पैदा करने के लिए यह बहुत बड़ी योजना चलाई है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद पूरा देश महसूस कर रहा है कि अगर मोदी जिस तरह की ट्रेनिंग देश के युवाओं को देना चाहते हैं, वह ट्रेनिंग यात्रियों के पास होती तो तीन आतंकवादी 26 लोगों को नहीं मार पाते।

भाजपा सांसद ने यह भी दावा किया कि अगर यात्रियों के हाथ में लाठी या डंडा कुछ भी होता और वे चारों तरफ से आतंकवादियों की तरफ दौड़ते, तो शायद 5 या 6 लोगों की ही जान जाती, लेकिन तीनों आतंकवादी भी मारे जाते।

दीपेंद्र हुड्डा और राहुल गांधी पर भी साधा निशाना

सांसद जांगड़ा ने कल रोहतक में हुई एक मीटिंग में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और डीसी के बीच प्रोटोकॉल को लेकर हुई बहस पर दीपेंद्र को ‘अहंकारी’ बताया। उन्होंने कहा कि अगर दीपेंद्र हुड्डा समय पर मीटिंग में आते तो डीसी उन्हें ज़रूर रिसीव करते।

वहीं, कुरुक्षेत्र में कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा से भाजपा पार्षद द्वारा मारपीट करने को सांसद जांगड़ा ने गलत बताया। उन्होंने कहा कि भले ही अरोड़ा कांग्रेस विधायक हों, पर उनकी बात सही थी कि बैठक में प्रतिनिधि न आएं।

रामचंद्र जांगड़ा ने इस दौरान राहुल गांधी पर भी ज़ुबानी हमला बोला। जांगड़ा ने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर अपने देश के बारे में गलत बोलते हैं। ऐसे में राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता और ना राहुल को गंभीरता से लेना चाहिए।

हालांकि, उन्होंने कांग्रेस नेता शशि थरूर की सराहना की और कहा कि शशि थरूर बुद्धिजीवी हैं और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के डेलिगेट में शामिल होकर अलग-अलग देशों में पाकिस्तान की असलियत उजागर कर रहे हैं।

Youthwings