कल कांग्रेस का प्रदेशव्यापी चक्का जाम और आर्थिक नाकेबंदी आंदोलन, जिलावार प्रभारियों की सूची जारी

रायपुर | छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी ने 22 जुलाई को प्रदेशभर में आर्थिक नाकेबंदी और चक्का जाम का ऐलान किया है। यह विरोध प्रदर्शन चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी, कथित राजनीतिक प्रतिशोध और कॉर्पोरेट-सरकारी गठजोड़ के खिलाफ आयोजित किया जा रहा है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आंदोलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिलावार प्रभारियों की नियुक्ति की है और उन्हें आंदोलन का नेतृत्व एवं समन्वय करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

प्रभारियों की पूरी सूची इस प्रकार है:

रायपुर – डॉ. शिवकुमार डहरिया

धमतरी – धनेंद्र साहू

दुर्ग – गिरीश देवांगन

सरगुजा- डॉ. प्रेमसाय सिंह

रायगढ़- उमेश पटेल

बस्तर- लखेश्वर बघेल

सराईपाली- रामकुमार यादव

कोंडागांव- नारायणपुर- मोहन मरकाम

कोरबा- पुरुषोत्तम कंवर एवं मोहित केरकेट्टा

बिलासपुर- अटल श्रीवास्तव

जांजगीर- चांपा – ब्यास कश्यप

स्थानीय नेताओं से तालमेल का निर्देश:

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सभी प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे स्थानीय कांग्रेस नेताओं, ब्लॉक अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं के साथ पूर्ण समन्वय स्थापित करें और आंदोलन को शांतिपूर्ण लेकिन प्रभावशाली ढंग से संचालित करें।

Youthwings