कांग्रेस की अंदरूनी कलह पर बोली राधिका खेड़ा- “सुशील आनंद के पास ऐसी कौन सी फाइल है जो कांग्रेस को बंधक बनाए हुए है?”

रायपुर। कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी के दौरान राजधानी रायपुर में घटित एक विवाद ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला और रायपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे के बीच हुई तीखी झड़प पर अब भाजपा प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने तीखा हमला बोला है।

राधिका खेड़ा, जो हाल ही तक कांग्रेस में थीं, ने इस घटना पर कार्रवाई न होने को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, “आखिर सुशील आनंद के पास ऐसी कौन सी फाइल, वीडियो या फोटो है, जो पूरी कांग्रेस को बंधक बनाकर रखी है?”

22 जुलाई को कांग्रेस द्वारा आयोजित आर्थिक नाकेबंदी प्रदर्शन के दौरान राजधानी रायपुर में सुशील आनंद शुक्ला और गिरीश दुबे के बीच तीखी बहस हो गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसी वीडियो को शेयर करते हुए राधिका खेड़ा ने अपनी पुरानी घटना की भी याद दिलाई—30 अप्रैल 2024 को कांग्रेस मुख्यालय में उनके साथ हुई अभद्रता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज वही व्यवहार गिरीश दुबे के साथ हो रहा है।

उन्होंने लिखा, “यह वहीं भूपेश की पाठशाला का होनहार विद्यार्थी है… वही ऊंगली, वही रवैय्या, वही गाली-गलौच… कल मैं थी, आज गिरीश हैं।”

राधिका ने कांग्रेस नेताओं पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि जब उनके साथ बदसलूकी हुई थी, तब पार्टी ने न तो सीसीटीवी फुटेज दिखाया, न कोई कार्रवाई की। उल्टा आरोप लगाने वाले को ही मंच दिया गया। उन्होंने कहा, “तब भी कांग्रेस चुप थी, आज भी चुप है। प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी कोई कदम नहीं उठाएंगे।”

खेड़ा ने कांग्रेस नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सुशील आनंद को बचाने के पीछे या तो कांग्रेस का भय है या फिर उनके पास कुछ ऐसा है जिससे पार्टी के शीर्ष नेता भी असहाय हैं।

Youthwings