Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आज के कार्यक्रम, कांग्रेस का प्रदर्शन आज, राजधानी में उमसभरी गर्मी, सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं का सामूहिक इस्तीफा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ योजना में कटौती और महंगी बिजली दरों से जनता परेशान है। वहीं अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से आम लोग त्रस्त हैं। इसी मुद्दे को लेकर आज कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करने जा रही है। दोपहर 12 बजे कांग्रेसी कार्यकर्ता “बिजली चोर गद्दी छोड़” के नारे लगाते हुए डंगनिया स्थित बिजली कार्यालय पहुंचेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कोरबा दौरा
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कोरबा जिले के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 10.30 बजे रायपुर से कोरबा के लिए रवाना होंगे और मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे तक मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर लौट आएंगे।
कोरबा में आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक आज
रायपुर। मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक आज कोरबा में आयोजित होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्राधिकरण के 51 सदस्य, 24 विशेष आमंत्रित सदस्य और 15 जिलों के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में आदिवासी विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
बस्तर में कल होगा इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम
रायपुर। बस्तर में कल इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे। वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश-विदेश से 200 से अधिक उद्यमी हिस्सा लेंगे। स्थानीय उद्यमियों को भी आमंत्रण दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान कई महत्वपूर्ण एमओयू साइन होने की संभावना है।
रायपुर में जल्द लागू होगा पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम
रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम अब हकीकत बनने जा रहा है। राज्योत्सव के मौके पर इसकी शुरुआत की तैयारी तेज कर दी गई है। सरकार के निर्देश पर डीजीपी अरुणदेव गौतम ने सात सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है। इस समिति की कमान सीनियर एडीजी प्रदीप गुप्ता को सौंपी गई है। समिति अन्य राज्यों के कमिश्नरेट मॉडल का अध्ययन कर छत्तीसगढ़ के लिए उपयुक्त ड्राफ्ट तैयार करेगी।
नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता पर संकट, छात्रों की चिंता बढ़ी
रायपुर। नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर तय है, लेकिन छत्तीसगढ़ में अभी तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। छत्तीसगढ़ नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने 138 कॉलेजों को सशर्त मान्यता दी है, जबकि करीब एक दर्जन कॉलेजों की मान्यता भवन और सुविधाओं की कमी के कारण रोक दी गई है। कई कॉलेज किराए की बिल्डिंग में संचालित हो रहे हैं।
मान्यता प्रक्रिया में देरी और प्रवेश की उलझन से विद्यार्थी चिंतित हैं। कुछ विद्यार्थी अब दूसरे राज्यों की ओर रुख करने लगे हैं। वहीं क्लीनिकल प्रशिक्षण शुल्क को लेकर सरकार के नए आदेश पर निजी नर्सिंग कॉलेज संघ ने आपत्ति जताई है।
राजधानी में उमसभरी गर्मी, 34 डिग्री पार पहुंचा पारा
रायपुर। राजधानी में बारिश न होने से उमसभरी गर्मी का असर दिख रहा है। मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक था। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक बरसात की गतिविधियां सीमित रहेंगी, उसके बाद बारिश का दायरा बढ़ सकता है।
धमतरी में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं का सामूहिक इस्तीफा
धमतरी। जिले के ग्राम अछोटा में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफा देकर पार्टी में हड़कंप मचा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व सरपंच ने दीनदयाल उपाध्याय योजना और तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर भ्रष्टाचार किया, जिसकी शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीण कार्यकर्ता जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे, लेकिन वहां कोई नेता मौजूद नहीं था। इसके बाद उन्होंने गेट पर इस्तीफा पत्र चिपकाकर अपना विरोध दर्ज कराया।
