जातिगत जनगणना पर कांग्रेस का मिशन मोड: 30 मई तक घर-घर अभियान, 8 मई से बिलासपुर से होगी शुरुआत

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने जातिगत जनगणना के मुद्दे को योजनाबद्ध तरीके से पूरे देश में उठाने का निर्णय लिया है। इसके लिए AICC महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने एक सर्कुलर जारी कर सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटियों (PCCs) को निर्देशित किया है कि वे इसे ज़मीन से लेकर सोशल मीडिया तक व्यापक स्तर पर उठाएं। कांग्रेस का मानना है कि सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए जातिगत जनगणना आवश्यक है।

इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जाति आधारित जनगणना की मांग दोहराई थी। वहीं राहुल गांधी इस विषय पर पार्टी की सबसे मुखर आवाज बने हुए हैं। उन्होंने बार-बार यह कहा है कि बिना जातिगत आंकड़ों के सामाजिक न्याय अधूरा है।

कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी अभियान

AICC ने सभी प्रदेश अध्यक्षों और कांग्रेस विधायक दल के नेताओं को निर्देश दिया है कि वे CWC में पारित प्रस्ताव के अनुरूप ‘संविधान बचाओ रैली’ में जातिगत जनगणना के मुद्दे को प्रमुखता से उठाएं। इस अभियान में संविधान के अनुच्छेद 15(5) को विशेष रूप से रेखांकित किया गया है, हालांकि सर्कुलर में आरक्षण की सीमा 50% से अधिक बढ़ाने का कोई जिक्र नहीं किया गया है।

राज्य और जिला स्तर पर निगरानी टीम

पार्टी ने निर्देश दिए हैं कि हर राज्य और जिले में निगरानी टीमें और पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएं। 30 मई तक हर विधानसभा क्षेत्र में चौपाल, रैलियां और घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा। इन अभियानों में सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, वकीलों, दुकानदारों और स्वयं सहायता समूह (SHG) के सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है। इन माध्यमों से कांग्रेस अपनी भूमिका, राहुल गांधी के नेतृत्व और भाजपा की जाति गणना विरोधी नीतियों को जनता के सामने उजागर करेगी।

सोशल मीडिया और मीडिया रणनीति

AICC के संचार विभाग को निर्देश दिया गया है कि हर विधानसभा क्षेत्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस और मीडिया ब्रीफिंग की जाए। साथ ही, सोशल मीडिया पर कांग्रेस कार्यकर्ता, युवा नेता और जनप्रतिनिधि पूरी तरह सक्रिय रहें और अभियान की बातों को ज़ोर-शोर से उठाएं। हर गतिविधि की साप्ताहिक रिपोर्ट AICC को भेजी जानी है, जिससे अभियान की निगरानी और मूल्यांकन सुनिश्चित हो सके।

8 मई से छत्तीसगढ़ में होगी शुरुआत

इस राष्ट्रव्यापी अभियान की छत्तीसगढ़ में शुरुआत 8 मई को बिलासपुर से ‘संविधान बचाओ रैली’ के रूप में होगी। इसके बाद यह अभियान सभी जिला मुख्यालयों और विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंचेगा। शनिवार को रायपुर स्थित राजीव भवन में इस अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि बिलासपुर में निकली स्वास्थ्य न्याय यात्रा सफल रही और अब पार्टी ‘संविधान बचाओ अभियान’ को हर घर तक ले जाएगी।

कुल मिलाकर कांग्रेस ने जातिगत जनगणना को लेकर जमीनी और डिजिटल दोनों स्तरों पर एक मजबूत और समर्पित रणनीति के तहत आंदोलन की तैयारी कर ली है।

 

Youthwings