छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी: रायपुर जिले में ये सड़कें 12 से 2 बजे तक रहेंगी बंद

रायपुर – छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार और अडाणी समूह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए दो घंटे की आर्थिक नाकेबंदी का ऐलान किया है। यह नाकेबंदी दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक राज्यभर में की जा रही है।
रायपुर जिले में ये सड़कें रहेंगी बंद:
वीआईपी रोड, राम मंदिर के पास
विधानसभा रोड, सकरी के पास
दिलबाग ढाबा, सांकरा
मोहन ढाबा, अभनपुर
रसनी के पास मुख्य सड़क, आरंग
दीनदयाल चौक, तिल्दा
आज़ाद चौक, खरोरा
राज्यभर में चक्काजाम, वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई:
रायपुर में आंदोलन की कमान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संभाली है। बस्तर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज नेतृत्व कर रहे हैं। जांजगीर में विपक्ष के नेता डॉ. चरणदास महंत प्रदर्शन में शामिल हैं। प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए कांग्रेस पार्टी ने जिलावार प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। रायपुर जिले की जिम्मेदारी डॉ. शिवकुमार डहरिया को सौंपी गई है, जबकि धमतरी में धनेंद्र साहू और दुर्ग में गिरीश देवांगन प्रभारी होंगे। सरगुजा में डॉ. प्रेमसाय सिंह, रायगढ़ में उमेश पटेल और बस्तर जिले में लखेश्वर बघेल को आंदोलन की कमान दी गई है। सराईपाली के लिए रामकुमार यादव, तथा कोंडागांव और नारायणपुर के लिए मोहन मरकाम को प्रभारी बनाया गया है। कोरबा जिले की जिम्मेदारी पुरुषोत्तम कंवर और मोहित केरकेट्टा को संयुक्त रूप से दी गई है। इसी तरह, बिलासपुर में अटल श्रीवास्तव और जांजगीर-चांपा में ब्यास कश्यप को नेतृत्व सौंपा गया है। सभी प्रभारियों को स्थानीय नेतृत्व के साथ समन्वय कर प्रदर्शन को सफल बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
नाकेबंदी पर बघेल का बयान ;
भूपेश बघेल ने बयान में कहा, “अडाणी समूह छत्तीसगढ़ के खनिज संसाधनों की लूट कर रहा है और यह सब केंद्र सरकार के संरक्षण में हो रहा है। कांग्रेस इस लूट का विरोध कर रही है। हमारी नाकेबंदी इसी के खिलाफ है।” उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का भी मुद्दा उठाया और कहा कि इससे विपक्ष की आवाज़ दबाई जा रही है।
शराब घोटाले में चैतन्य बघेल की रिमांड खत्म
वहीं, शराब घोटाले में गिरफ्तार चैतन्य बघेल की आज ईडी रिमांड पूरी हो रही है। चैतन्य को ईडी ने 5 दिन पहले भिलाई से गिरफ्तार किया था और अब तक उनसे कई दौर की पूछताछ की जा चुकी है। ईडी आज उन्हें फिर अदालत में पेश करेगी, जहाँ तय होगा कि उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा या रिमांड बढ़ेगी।