‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ अभियान : कांग्रेस ने जुटाए 20 लाख से अधिक हस्ताक्षर, आज दिल्ली रवाना
‘वोट चोर-गद्दी छोड़’
रायपुर। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में भाजपा के खिलाफ ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के तहत एक बड़ा जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान पूरे प्रदेश से 20 लाख से अधिक नागरिकों ने हस्ताक्षर कर समर्थन जताया। सोमवार को पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने हस्ताक्षर फॉर्म से भरे वाहनों को दिल्ली रवाना किया, जहां इन्हें एआईसीसी के माध्यम से चुनाव आयोग को सौंपा जाएगा।
भाजपा पर कांग्रेस का वार — “वोट चोरी से हासिल की सत्ता”
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपा वोट चोरी कर सत्ता पाने में माहिर पार्टी है। राहुल गांधी ने पूरे देश में चुनाव आयोग और भाजपा के गठबंधन को उजागर किया है।” उन्होंने कहा कि अब जरूरी है कि BLO घर-घर जाकर मतदाता सूची की सटीक जांच करें, ताकि लोकतंत्र की साख बनी रहे।
पांच प्रमुख बिंदुओं पर हुई मतदाता सूची की जांच
इस अभियान के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (सीपीसीसी) ने मतदाता सूची की गड़बड़ियों की जांच पांच प्रमुख बिंदुओं पर की —
डुप्लीकेट मतदाता,
फर्जी और अमान्य पते,
एक ही पते पर थोक में दर्ज नाम,
गलत तस्वीरें,
और फॉर्म-6 के दुरुपयोग की शिकायतें।
कांग्रेस का कहना है कि इन सभी बिंदुओं की जांच के बाद फर्जी वोटरों की पहचान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पारदर्शिता को बचाने का प्रयास किया गया है।
तीन चरणों में पूरा हुआ अभियान
इस राष्ट्रीय अभियान को तीन चरणों में चलाया गया—
मशाल रैली
पदयात्रा
जनसभाएं
दीपक बैज ने कहा — “राज्योत्सव बना भ्रष्टाचार का अड्डा”
राज्योत्सव को लेकर दीपक बैज ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, “राजधानी से 30 किलोमीटर दूर आयोजन कर जनता को राज्योत्सव से दूर रखा गया। वहां न पानी है, न शौचालय की सुविधा। जिलों में भी यही स्थिति है। राज्योत्सव अब लूट और भ्रष्टाचार का जरिया बन चुका है।”
किसानों की समस्याओं पर कांग्रेस का हमला
धान खरीदी को लेकर बैज ने कहा कि 15 नवंबर से खरीदी शुरू हो रही है, लेकिन बेमौसम बारिश से किसानों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि 5 लाख से अधिक किसान पंजीयन से वंचित हैं, इसलिए सरकार को ऑफलाइन पंजीयन की सुविधा तुरंत शुरू करनी चाहिए ताकि कोई भी किसान वंचित न रहे।
मंत्री श्यामबिहारी के बयान पर पलटवार
मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के इस बयान पर कि “कांग्रेस को प्रदेश की आबादी के 10% का भी समर्थन नहीं मिला”, दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा, “भाजपा नेता अपने विभाग पर ध्यान नहीं देते। अगर देते, तो नकली दवाइयों की बिक्री नहीं होती और लोगों को बेहतर इलाज मिलता।” उन्होंने कहा कि भाजपा अब कांग्रेस की चिंता छोड़कर जनता की समस्याओं पर ध्यान दे।
