12 बच्चों की मौत! छत्तीसगढ़ में भी ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप पर बैन
रायपुर। कोल्ड्रिफ कफ सिरप को लेकर देशभर में दहशत का माहौल है। राजस्थान और मध्यप्रदेश में इस सिरप के सेवन से अब तक 12 बच्चों की मौत हो चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्यप्रदेश और तमिलनाडु में सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके नमूनों की जांच शुरू कर दी है।
यह सिरप तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित श्रीसन फार्मा कंपनी द्वारा बनाया जाता है। जांच में इसमें अत्यधिक मात्रा में खतरनाक रसायन डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (डीईजी) पाया गया है, जो बच्चों की मौत का मुख्य कारण माना जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में भी लगेगा प्रतिबंध
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि राज्य में इस कंपनी की सिरप की सप्लाई नहीं है। इसके बावजूद अफवाह और दहशत फैलने से बचाने के लिए इसे राज्य में भी प्रतिबंधित किया जाएगा। विभाग ने दवा बाजारों और थोक विक्रेताओं पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि इस कंपनी की दवाओं की बिक्री रोकी जा सके।
सोशल मीडिया से फैली दहशत
छत्तीसगढ़ दवा कारोबारी अश्वनी विग ने बताया कि राज्य में न तो कोल्ड्रिफ कफ सिरप की सप्लाई है और न ही कंपनी का कोई गोदाम मौजूद है। बावजूद इसके, राजस्थान और मध्यप्रदेश में बच्चों की मौत की खबर सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ में भी दहशत का माहौल है।
खासकर सोशल मीडिया पर कोल्ड्रिफ कफ सिरप की तस्वीरें वायरल होने से लोगों में भ्रम और भय का माहौल बन गया है। स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध दवा की जानकारी तुरंत विभाग को दें।
