CM विष्णुदेव साय का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले – “अब बोलने के लिए कुछ बचा नहीं”

दुर्ग। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज दुर्ग स्थित रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज में एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए हालिया राजनीतिक घटनाक्रमों और ईडी की कार्रवाई पर खुलकर बयान दिया। मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाले में गिरफ्तार किया है और वे इस वक्त रिमांड पर हैं।
सीएम साय का कांग्रेस पर हमला
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता और उसमे लगाए गए आरोपों को लेकर कहा, “कांग्रेस के पास अब कुछ भी कहने को नहीं बचा है। विधानसभा, लोकसभा और अब नगर निगम, नगर पंचायत चुनाव में लगातार हार के बाद कांग्रेस बौखला गई है।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जांच एजेंसियों पर भरोसा रखना चाहिए। अगर एजेंसियां गलत होतीं तो घोटाले से जुड़े आरोपियों की जमानत याचिकाएं बार-बार खारिज क्यों हो रहीं?
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस का आरोप
बता दें कि चैतन्य बघेल को शराब घोटाले में गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए ईडी रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने पत्रकार वार्ता कर सरकार पर हमला बोला था। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में खनिज संसाधनों को अडानी समूह को सौंपने की तैयारी की जा रही है और जो भी इसका विरोध करता है, उसे द्वेषपूर्ण तरीके से निशाना बनाया जा रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया था कि “छत्तीसगढ़ को अब अडानी प्रदेश बनाने की साजिश चल रही है। इस साजिश के खिलाफ आवाज उठाने पर कांग्रेस नेताओं को टारगेट किया जा रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, विधायक देवेंद्र यादव और उनके बेटे चैतन्य बघेल को भी इसी साजिश के तहत फंसाया गया है। भूपेश बघेल आज ईडी कार्यालय पहुंचकर अपने बेटे से मुलाकात भी करने पहुंचे थे।
CM का पलटवार – जांच में तथ्य सामने आएंगे
सीएम विष्णुदेव साय ने विपक्ष के इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जांच एजेंसियों को स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर किसी ने कोई गड़बड़ी नहीं की है, तो जांच में साफ हो जाएगा। लेकिन अगर दोष है, तो फिर जवाबदेही भी तय होगी।“