छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग में होगी बड़ी भर्ती, CM साय ने दिए संकेत; शराब घोटाले पर फिर गरजे

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार आबकारी विभाग में जल्द ही बड़े पैमाने पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जानकारी दी है कि प्रदेश में आरक्षक के 200 और उप निरीक्षक के 90 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह घोषणा उन्होंने छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी के पदभार ग्रहण समारोह के दौरान की।
शराब घोटाले पर फिर बरसे सीएम साय
मुख्यमंत्री साय ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, “पूर्व सरकार में नकली होलोग्राम और नकली शराब बेची गई। यह बेहद शर्मनाक है। हमारी सरकार में ऐसी कोई गड़बड़ी नहीं होगी।”
उन्होंने भरोसा जताया कि श्रीनिवास राव मद्दी के नेतृत्व में कॉरपोरेशन अधिक पारदर्शी तरीके से काम करेगा और राजस्व में वृद्धि होगी। उन्होंने हंसते हुए कहा, “श्रीनिवास राव जी का ड्रेस देखकर लगता है कि वे शराब को हाथ भी नहीं लगाते। ऐसे व्यक्ति के नेतृत्व में निगम और मजबूत होगा।”
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने भी साधा निशाना
समारोह में मौजूद छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “पिछली सरकार के कार्यकाल में शराब कारोबार में करीब 2000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ। इसलिए इस बार सरकार ने एक ईमानदार व्यक्ति को कॉरपोरेशन की जिम्मेदारी सौंपी है।”