‘छत्तीसगढ़ में वोट चोरी का बड़ा खुलासा जल्द, 22 अगस्त से 15 अक्टूबर तक कांग्रेस करेगी चरणबद्ध आंदोलन’: PCC चीफ दीपक बैज
छत्तीसगढ़ में वोट चोरी
रायपुर – छत्तीसगढ़ में वोट चोरी को लेकर सियासत गरमाने लगी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष दीपक बैज ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि प्रदेश में वोटों की हेराफेरी को लेकर जल्द ही एक बड़ा खुलासा सामने आने वाला है। दीपक बैज के अनुसार, जिला अध्यक्षों को इस संदर्भ में वोट चोरी के परीक्षण के आदेश जारी किए जा चुके हैं। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर राज्यभर में चरणबद्ध आंदोलन छेड़ेगी।
“वोट चोर गद्दी छोड़ो” – कांग्रेस का प्रदर्शन अभियान
PCC प्रमुख दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस द्वारा “वोट चोर गद्दी छोड़ो” के नारे के साथ राज्य स्तरीय विरोध रैलियों की शुरुआत 22 अगस्त से की जाएगी, जो 7 सितंबर तक चलेंगी। इसके बाद: 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक एक व्यापक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान के अंतर्गत देशभर में 5 करोड़ से अधिक लोगों के हस्ताक्षर एकत्र किए जाएंगे।
यह दस्तावेज चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को सौंपे जाएंगे।
दीपक बैज ने कहा कि राहुल गांधी ने देश में वोट चोरी के षड्यंत्र को उजागर किया है और कांग्रेस अब इसे जन-आंदोलन का रूप देगी।
BJP कार्यकारिणी पर साधा निशाना
दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ बीजेपी की हालिया कार्यकारिणी को लेकर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि: “भारतीय जनता पार्टी में चापलूसी करने वालों को ही जगह दी गई है।”
उन्होंने कहा कि आदिवासी वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले रवि भगत जैसे युवा नेता को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, जबकि संगठन में केवल उन नेताओं को शामिल किया गया है जो ऊपरी नेताओं की परिक्रमा करते हैं। “काम करने वालों को दरकिनार कर दिया गया है, जिससे यह साफ है कि बीजेपी संगठन में अब योग्यता नहीं, चापलूसी ही काबिलियत मानी जाती है।”
