प्रशासन की कार्रवाई के बाद माने छात्र-पालक, आरोपी प्रिंसिपल हटाए गए, स्कूल का ताला खुला

गरियाबंद। छुरा थाना क्षेत्र के अकलवारा हायर सेकंडरी स्कूल में सोमवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब छात्राओं और उनके पालकों ने प्रिंसिपल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया। आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने परीक्षा परिणाम में जानबूझकर गड़बड़ी की और छात्राओं के साथ लगातार दुर्व्यवहार किया।

आरोपों की जांच में मिली पुष्टि, फिर भी कार्रवाई नहीं

प्रदर्शन कर रहीं छात्राओं ने बताया कि इस पूरे मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को की गई थी, जिसके बाद जांच कमेटी गठित की गई। जांच के दौरान आरोपों की पुष्टि भी हो चुकी है, बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। छात्राओं का कहना है कि जब वे अपनी बात रखने गईं, तो उनके साथ बदसलूकी और प्रताड़ना की गई।

छात्राओं और पालकों का फूटा गुस्सा

छात्रा इसिका दत्ता और वासनी यादव ने बताया कि शिकायत करने के बाद उन्हें कई बार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। वहीं पालक राजकुमार ने कहा, “यह केवल स्कूल की बात नहीं, बेटियों की सुरक्षा और सम्मान का मामला है। प्रशासन को तुरंत कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी।”

स्कूल गेट पर प्रदर्शन कर रहे पालकों और छात्राओं ने यह भी साफ कर दिया है कि जब तक दोषियों पर सख्त एक्शन नहीं होता, वे स्कूल गेट से नहीं हटेंगे।

शाला विकास समिति ने भी जताया आक्रोश

शाला विकास समिति के अध्यक्ष उदित सेन ने बताया कि स्कूल खुलते ही छात्रों के परिणाम में गड़बड़ी और अनुचित व्यवहार की शिकायत सामने आई थी। उन्होंने कहा, “जांच में सब कुछ साफ हो गया, फिर भी जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई से बच रहे हैं।”

मौके पर पहुंचे BEO, लेकिन नहीं माने प्रदर्शनकारी

सूचना मिलने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) के.एल. मतावले मौके पर पहुंचे और अभिभावकों एवं छात्रों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे। बीईओ मतावले ने बताया कि “जांच रिपोर्ट उच्च कार्यालय को भेजी जा चुकी है और आरोप सही पाए गए हैं। जल्द ही उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।”

आरोपी प्रिंसिपल हटाए गए, दोबारा जांच जारी

इस पूरे मामले पर गरियाबंद के जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आरोपी प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा, “पहली जांच के दौरान प्रिंसिपल ने जांच में सहयोग नहीं किया था, इसीलिए दोबारा जांच के आदेश दिए गए हैं, जो सोमवार तक पूरी कर ली जाएगी। उसके बाद आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।”

Youthwings