Chhattisgarh Police Bharti 2025: आरक्षक भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी, 15 अगस्त तक कराना होगा अनिवार्य पंजीयन

Chhattisgarh Police Bharti 2025
रायपुर। Chhattisgarh Police Bharti 2025: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर रेंज अंतर्गत वर्ष 2023-24 की जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों के लिए पात्रता सूची जारी कर दी गई है। इसमें बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, रेल आरक्षक, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना रायपुर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुलिस अकादमी चंदखुरी और SAF पुलिस मुख्यालय रायपुर के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की गई है।
लिखित परीक्षा हेतु पात्र उम्मीदवारों की सूची जारी
शारीरिक नापजोख, शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के बाद प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार रोल नंबरवार पात्र अभ्यर्थियों की सूची छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर अपलोड कर दी गई है।
व्यापमं की वेबसाइट पर पंजीयन जरूरी
लिखित परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की वेबसाइट पर जाकर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।
-
पंजीयन की अंतिम तिथि: 15 अगस्त 2025
-
जिन अभ्यर्थियों ने व्यापमं की वेबसाइट पर पंजीकरण नहीं कराया होगा, वे लिखित परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे।
अभ्यर्थियों से अपील
छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय रहते व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण पूर्ण करें, ताकि उन्हें लिखित परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिल सके और भर्ती प्रक्रिया के अगले चरणों में भागीदारी सुनिश्चित हो सके।