Chhattisgarh Morning News: सीएम विष्णु देव साय आज रायपुर में, कांग्रेस ने SIR पर उठाए सवाल, PTRSU ने जारी की गेस्ट फैकल्टी लिस्ट, खेल जगत में छत्तीसगढ़ की चमक
Chhattisgarh Morning News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर प्रवास पर
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर में रहेंगे। वे सुबह 11:30 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचकर जनजातीय गौरव दिवस कार्यशाला में शामिल होंगे। दोपहर 3:10 बजे वे मंत्रालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
कांग्रेस ने उठाए SIR सिस्टम पर सवाल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सिस्टम ऑफ इन्फॉर्मेशन रिपोर्टिंग (SIR) में पारदर्शिता की कमी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल राजनीतिक लाभ के लिए वोटरों की लिस्ट में हेराफेरी कर रहा है, जो लोकतंत्र के खिलाफ है। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि मतदाता सूचियों का डेटा सभी दलों को उपलब्ध कराया जाए और किसी भी संशोधन से पहले बूथ लेवल एजेंटों से चर्चा की जाए।
PTRSU ने जारी की गेस्ट फैकल्टी की पात्र-अपात्र सूची
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने मनोविज्ञान और फॉरेंसिक साइंस विषयों के लिए गेस्ट फैकल्टी की पात्र-अपात्र सूची जारी की है। मनोविज्ञान में 15 में से 14 आवेदक पात्र और 1 अपात्र पाया गया, वहीं फॉरेंसिक साइंस में 9 में से 3 आवेदक पात्र घोषित किए गए। नई नीति के तहत गेस्ट फैकल्टी को एक घंटे के लिए ₹500 और शिक्षण सहायकों को ₹350 मानदेय दिया जाएगा।
तूता धरना स्थल को रायपुर नगर निगम में स्थानांतरित करने की मांग
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील अनियमित कर्मचारी फेडरेशन ने रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तूता धरना स्थल को रायपुर नगर निगम क्षेत्र में स्थानांतरित करने की मांग की है। संगठन का कहना है कि तूता राजधानी से 17 किमी दूर होने के कारण आम नागरिकों और संगठनों को प्रदर्शन में परेशानी होती है। उन्होंने दिल्ली के जंतर-मंतर की तर्ज पर रायपुर में स्थायी धरना स्थल की मांग की है।
भारतीय रेलवे तीरंदाजी प्रतियोगिता आज से रायपुर में शुरू
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ के तत्वावधान में 15वीं अखिल भारतीय रेलवे तीरंदाजी प्रतियोगिता आज रायपुर में शुरू हो रही है। देशभर के 12 रेलवे जोनों की टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। यह आयोजन 1 नवंबर तक WRS कॉलोनी सेक्टरसा स्टेडियम में चलेगा।
महिला अंडर-19 टी-20 क्रिकेट में छत्तीसगढ़ की शानदार जीत
मुंबई के सचिन तेंदुलकर जिमखाना मैदान में खेले गए मैच में छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने गोवा को 71 रनों से हराया। यति शर्मा ने 48 रन की पारी खेली, जबकि गेंदबाज महक नरवसे ने 4 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
आरिज खान ने जीता अंडर-16 टेनिस टूर्नामेंट खिताब
छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी आरिज खान ने ऑल इंडिया सीएस-3 अंडर-16 टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। उन्होंने फाइनल में सार्थक सुंदरानी को सीधे सेटों में 7-6 (5), 7-5 से पराजित किया।
सहस्त्रबाहु जयंती पर खेल उत्सव का शुभारंभ
राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय खेल उत्सव की शुरुआत की गई। इस दौरान कबड्डी, गोला फेंक, म्यूजिकल चेयर, सुलेख, नृत्य जैसी प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
