Chhattisgarh Morning News: बिहार दौरे पर रहेंगे सीएम साय, बिजली बिल पर कांग्रेस का आंदोलन, सहयोग केंद्र में सुनवाई करेंगी मंत्री राजवाड़े, पूरक परीक्षा के परिणाम जारी

Chhattisgarh Morning News

Chhattisgarh Morning News

रायपुर। Chhattisgarh Morning News: छत्तीसगढ़ की सियासत और प्रशासन से जुड़ी कई बड़ी खबरें आज सुबह सामने आई हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बिहार के दौरे पर रहेंगे, वहीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े रायपुर के सहयोग केंद्र में लोगों की समस्याएं सुनेंगी। इस बीच कांग्रेस ने बिजली बिल को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन की घोषणा की है, जबकि विश्वविद्यालय ने बीए, बीकॉम और बीएससी की पूरक परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं।

बिहार दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बिहार दौरे पर रहेंगे। वे बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल होंगे। सीएम साय सुबह 11:35 बजे पटना के स्काउट एंड गाइड मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे तारापुर विधानसभा के प्रत्याशी सम्राट चौधरी की नामांकन रैली में शामिल होंगे। दोपहर 2:15 बजे वे मुंगेर विधानसभा के उम्मीदवार कुमार प्रणय की नामांकन रैली में शिरकत करेंगे। कार्यक्रमों के बाद सीएम साय शाम 6:30 बजे विशेष विमान से रायपुर लौटेंगे।

सहयोग केंद्र में आज लोगों की समस्याएं सुनेंगी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

रायपुर के बीजेपी प्रदेश कार्यालय स्थित सहयोग केंद्र में आज कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनेंगी। मंत्री राजवाड़े लोगों से मुलाकात के दौरान प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करेंगी। गौरतलब है कि सहयोग केंद्र में प्रतिदिन अलग-अलग कैबिनेट मंत्री जनता की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने नागरिकों की शिकायतों का निपटारा किया था।

बिजली बिल के मुद्दे पर कांग्रेस का प्रदेशव्यापी आंदोलन

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बिजली बिल को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ने की घोषणा की है। कांग्रेस का आरोप है कि राज्य सरकार एक ओर महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को 1000 रुपये दे रही है, वहीं दूसरी ओर उन्हीं परिवारों से तीन गुना बिजली बिल वसूला जा रहा है। कांग्रेस ने इसे जनता के साथ धोखा बताते हुए कहा कि आने वाले दिनों में हर जिले में प्रदर्शन और बिजली विभाग का घेराव किया जाएगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, “हम इस मुद्दे को जनता के बीच लेकर जाएंगे और इसे एक अभियान के रूप में चलाएंगे।”

बीए, बीकॉम, बीएससी पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर ने बीए, बीकॉम और बीएससी की पूरक परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं। बीए सेकंड ईयर की परीक्षा में 3995 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 3234 पास हुए — परिणाम 80.95% रहा। थर्ड ईयर में 1322 छात्रों में से 857 पास हुए, जबकि 22 छात्रों के परिणाम रोके गए। बीकॉम पार्ट-2 में 823 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें से 523 पास हुए और 300 को सप्लीमेंट्री मिली। वहीं, बीकॉम पार्ट-3 में केवल 40.63% छात्र पास हुए।

वेतन वृद्धि की मांग पर सफाई कर्मचारी हड़ताल पर

रायपुर में सफाई कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। इस हड़ताल का असर दिवाली से पहले साफ-सफाई व्यवस्था पर पड़ रहा है, क्योंकि घरों से कचरा उठाव बंद हो गया है। आक्रोशित सफाईकर्मी दलदल सिवनी स्थित कचरा डंपिंग यार्ड में धरने पर बैठे हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि कई सालों से वेतन में वृद्धि नहीं हुई, जिससे आर्थिक संकट गहराता जा रहा है।

Youthwings