Chhattisgarh Crime News: चार पत्नियों वाला शिक्षक बना कातिल, दूसरी पत्नी की गला रेतकर हत्या

Chhattisgarh Crime News
Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक शिक्षक ने अपनी दूसरी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ओरछा अस्पताल भिजवाया।
बेटी के सामने की हत्या, खुद पुलिस को दी जानकारी
जानकारी के अनुसार, आरोपी शिक्षक रूपसिंह उसेंडी ने घटना के तुरंत बाद पुलिस को फोन कर खुद ही हत्या की बात स्वीकार की। मृतका सुंदरी उसेंडी, आरोपी की दूसरी पत्नी थी और वह अपनी बेटी सुमित्रा के साथ अपने मायके जबगुड़ा से ओरछा आ रही थी। रास्ते में आरोपी और उसका भाई बाइक से पहुंचे और उन्होंने महिला को बीच रास्ते में रोक लिया। पहले उसके साथ मारपीट की, फिर मौके से बेटी को भगा दिया और धारदार हथियार से गला काटकर महिला की निर्मम हत्या कर दी।
आरोपी की चार पत्नियां, दूसरी पत्नी से चल रहा था विवाद
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी शिक्षक रूपसिंह की चार पत्नियां हैं। वह बीते कुछ समय से एक अन्य विधवा महिला के साथ रह रहा था। यह बात मृतका सुंदरी को नागवार गुजरी, जिससे दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया। इस तनाव के चलते मृतका बीते कुछ महीने से पति से अलग रह रही थी और उसने घरेलू हिंसा के आरोप में मामला दर्ज करवाया था। अदालत ने आरोपी को हर महीने 10 हजार रुपये गुजारा भत्ता देने का आदेश भी दिया था।
दो मासूम बच्चों की मां थी मृतका
सुंदरी उसेंडी की उम्र करीब 35 वर्ष थी और वह 12 साल की बेटी और 8 साल के बेटे की मां थी। अब दोनों बच्चे मां की मौत के बाद बेसहारा हो गए हैं। यह घटना न केवल परिवार बल्कि पूरे इलाके को झकझोर कर रख गई है।
पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर हत्या, घरेलू हिंसा और महिला उत्पीड़न के विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं, हत्या में शामिल आरोपी के भाई की भूमिका की भी जांच की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और लोग महिला की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।
यह घटना एक बार फिर इस ओर इशारा करती है कि घरेलू कलह और महिला उत्पीड़न जैसी समस्याएं आज भी गंभीर रूप से मौजूद हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।