संविधान हत्या दिवस पर बोले अजय चंद्राकर- “आपातकाल और सिख दंगा कांग्रेस के ताज के नगीने”

रायपुर। 25 जून 1975 को लगे आपातकाल की वर्षगांठ पर भारतीय जनता पार्टी ने आज “संविधान हत्या दिवस” मनाया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आपातकाल और 1984 का सिख विरोधी दंगा कांग्रेस के ताज में लगे शर्मनाक नगीने हैं। यह दोनों घटनाएं कांग्रेस की लोकतंत्र विरोधी सोच को उजागर करती हैं।

कांग्रेस के डीएनए में है लोकतंत्र की हत्या: चंद्राकर
पूर्व मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या, असहिष्णुता और राजनीतिक विरोधियों को दबाना कांग्रेस के डीएनए में शामिल है। उन्होंने कहा कि यह बातें आज की युवा पीढ़ी को जाननी चाहिए, ताकि उन्हें देश के इतिहास की सच्चाई से अवगत कराया जा सके। चंद्राकर ने सवाल उठाया कि आखिर किस आधार पर आपातकाल के दौरान देश के नागरिकों के मानवाधिकार निलंबित कर दिए गए थे?

“माफी मांगने से फर्क नहीं पड़ेगा”
अजय चंद्राकर ने कहा कि आज अगर कांग्रेस आपातकाल के लिए माफी भी मांग ले, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, क्योंकि सत्ता में आने की उनकी मंशा हमेशा से लोकतंत्र को कुचलने की रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं को भी आड़े हाथों लिया और तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस जब दफन होगी, तो भूपेश बघेल, चरणदास महंत, दीपक बैज और टीएस सिंहदेव चारों मिलकर उसे अपने कंधे पर ले जाएंगे। संगति के लिए इसकी जरूरत है।”

सचिन पायलट के बयान पर भी किया पलटवार
राजस्थान कांग्रेस नेता सचिन पायलट के “कांग्रेस में अंतर्कलह नहीं है” वाले बयान पर चंद्राकर ने पलटवार करते हुए कहा, “अगर अंतर्कलह नहीं है, तो नेता प्रतिपक्ष ने लाठी किस पर चलवाई? हम पर चलाएंगे क्या? किसके कहने पर लाठी चली? और क्या नेता प्रतिपक्ष ऐसे ही उत्तेजित हो जाते हैं?” उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “अब जब कान खुले हैं तो कुछ पहनना तो पड़ेगा ही!”

मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे पर भी साधा निशाना
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के रायपुर दौरे को लेकर भी अजय चंद्राकर ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “खड़गे जी पहले भी रायपुर आए थे, उनके नेतृत्व में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ, लेकिन उसके बाद क्या हुआ? कांग्रेस चुनाव हार गई और भाजपा ने जीत दर्ज की। अब वह फिर आएंगे, भाषण देंगे और हमारे लिए फिर जीत का रास्ता तैयार करेंगे।”

Youthwings