BSE Bomb Threat: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के जरिए दी गई वारदात की चेतावनी, जांच में नहीं मिला कोई विस्फोटक

BSE Bomb Threat
मुंबई। BSE Bomb Threat: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल मिला है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर ला दिया। यह ईमेल ‘कॉमरेड पिनाराई विजयन’ नाम की ईमेल आईडी से भेजा गया था, जिसमें दावा किया गया कि बीएसई की टावर बिल्डिंग में चार आरडीएक्स से भरे आईईडी बम लगाए गए हैं, जो दोपहर 3 बजे विस्फोट करेंगे।
तत्काल हरकत में आई पुलिस और बम स्क्वॉड
धमकी भरा ईमेल मिलते ही बीएसई प्रशासन ने स्थानीय पुलिस थाना (MRA मार्ग पुलिस स्टेशन) को सूचना दी। इसके बाद बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) और स्थानीय पुलिस की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और पूरे परिसर की गहन तलाशी ली गई।
हालांकि जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली, जिससे स्पष्ट हुआ कि यह धमकी झूठी थी। बावजूद इसके, सुरक्षा के मद्देनजर बीएसई भवन में सतर्कता बढ़ा दी गई है और पूरी घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है।
अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज
इस मामले में MRA मार्ग पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की नई धाराओं BNS की धारा 351(1)(ब), 353(2), 351(3), और 351(4) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अब ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान करने और उसके मकसद को जानने के लिए साइबर सेल की मदद से जांच कर रही है।
ईमेल में धमकी का पूरा ब्योरा
ईमेल में सीधे तौर पर लिखा गया था कि “BSE की टावर बिल्डिंग में चार आरडीएक्स से लैस IED बम लगाए गए हैं, जो दोपहर 3 बजे विस्फोट करेंगे।” इस खतरनाक संदेश ने प्रशासन को सतर्क कर दिया और कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल भी बन गया।
क्या है अगला कदम?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ईमेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस और सर्वर की जांच की जा रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपी की पहचान की जा सके। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं।
आर्थिक केंद्र पर धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज देश की सबसे पुरानी और व्यस्ततम शेयर बाजार संस्था है, और इस तरह की धमकी आर्थिक तंत्र पर सीधा हमला मानी जा सकती है। इसी कारण से इसे बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है।
फिलहाल स्थिति सामान्य है लेकिन बीएसई और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।