भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर: संगठन और प्रशासन ने झोंकी पूरी ताकत, नड्डा-शाह और शिवराज करेंगे शिरकत

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मैनपाट में भाजपा का तीन दिवसीय मेगा प्रशिक्षण शिविर आयोजित होने जा रहा है, जिसे सफल बनाने के लिए संगठन और प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। शिविर की तैयारियों के मद्देनज़र शैला रिसॉर्ट, करमा रिसॉर्ट और फॉरेस्ट रेस्ट हाउस को नया स्वरूप दिया जा रहा है। इस हाई-प्रोफाइल शिविर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और धर्मेंद्र प्रधान सहित कई शीर्ष नेता शामिल होंगे।

टॉप वीआईपी के लिए विशेष आवास व्यवस्था

जेपी नड्डा, अमित शाह और अन्य केंद्रीय मंत्री फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में ठहरेंगे, जिसे पूरी तरह नया रूप दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में रुकेंगे। संगठन मंत्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय, कैंप नंबर एक स्थित डोलमा रेस्ट हाउस में ठहरेंगे। मैनपाट के लगभग सभी होटल और रिसॉर्ट बुक कर लिए गए हैं, और अतिरिक्त व्यवस्था के लिए अंबिकापुर के रेस्ट हाउस और होटलों को आरक्षित किया गया है।

फेंदेलिंग हॉल बना प्रशिक्षण का केंद्र, कड़ी सुरक्षा

तिब्बती कैंप नंबर एक स्थित फेंदेलिंग कम्युनिटी हॉल को शिविर का मुख्य केंद्र बनाया गया है। यहां मुख्यमंत्री, सभी मंत्री, सांसद और विधायक तीन दिन तक प्रशिक्षण लेंगे।हॉल के 500 मीटर के दायरे में सिर्फ टॉप नेताओं को अनुमति होगी। सभी प्रतिभागियों को बसों से शिविर स्थल लाया और वापस ले जाया जाएगा, किसी को स्वतंत्र आवाजाही की इजाजत नहीं होगी।

भोपाल-रायपुर की इवेंट कंपनियां जुटीं, बारिश बनी चुनौती

लगातार हो रही बारिश ने चुनौतियां बढ़ाई हैं, लेकिन आयोजन में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए भोपाल और रायपुर की अनुभवी इवेंट कंपनियों को जिम्मेदारी दी गई है। इनमें से एक कंपनी पहले मध्यप्रदेश के पचमढ़ी शिविर का आयोजन भी सफलतापूर्वक कर चुकी है।

स्थानीय व्यंजन से होगा मेहमानों का स्वागत

शिविर में भाग लेने वाले वीआईपी मेहमानों को सरगुजा के पारंपरिक व्यंजन जैसे फुटू, कोचई पत्ता की सब्जी, पुआ रोटी, लकड़ा चटनी और पेज भात परोसे जाएंगे। यह थाली स्थानीय संस्कृति को प्रमोट करने का भी माध्यम होगी।

उद्घाटन करेंगे जेपी नड्डा, समापन में आएंगे अमित शाह

शिविर का उद्घाटन भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे, जबकि समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। शिविर में संगठन और सत्ता के 12 राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख नेता, मंत्रियों और विधायकों को मार्गदर्शन देंगे। ताजा अपडेट के मुताबिक, शिविर के अंतिम दिन संभाग के सभी जिला पंचायत सदस्य और महापौर भी शामिल होंगे।

 

Youthwings