Bilaspur-Ambikapur Flight Closed: यात्रियों की कमी और मौसम की मार से बंद हुई बिलासपुर-अंबिकापुर फ्लाइट, टिकट बिक्री भी ठप, कंपनी ने बताई यह वजह

Bilaspur-Ambikapur flight closed

Bilaspur-Ambikapur flight closed

Bilaspur-Ambikapur Flight Closed: फ्लाई बिग (FlyBig) कंपनी की बिलासपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा को फिलहाल बंद कर दिया गया है। यात्रियों की संख्या में लगातार गिरावट और अब मानसून के दौरान दृश्यता (Visibility) की समस्या का हवाला देते हुए कंपनी ने अस्थायी रूप से उड़ानों का संचालन रोक दिया है। टिकट बुकिंग वेबसाइट भी फिलहाल बंद कर दी गई है, जिससे अब इस रूट पर फ्लाइट की टिकट खरीद पाना संभव नहीं है।

सिर्फ 1048 रुपये था किराया, फिर भी नहीं मिले यात्री

फ्लाई बिग ने इस रूट पर किफायती सफर की सुविधा दी थी, जहां किराया मात्र 1048 रुपये रखा गया था। शुरुआत में यह सेवा सप्ताह में छह दिन तक चलाई जा रही थी, लेकिन यात्रियों की संख्या कम होने के कारण इसे घटाकर तीन दिन कर दिया गया था। अब मौसम संबंधी कारणों के चलते इसे पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया गया है।

टिकट बिक्री भी ठप, वेबसाइट पर नहीं मिल रही जानकारी

फ्लाइट सेवा रद्द होने के साथ ही कंपनी की वेबसाइट पर भी टिकट बुकिंग का ऑप्शन हटा दिया गया है। न तो कंपनी की वेबसाइट और न ही टिकट एजेंसियों के पोर्टल पर बिलासपुर-अंबिकापुर रूट की जानकारी दिख रही है।

यात्रियों में निराशा, हवाई सफर पर ब्रेक

इस रूट पर उड़ान भरने वाले यात्रियों को अब भारी निराशा का सामना करना पड़ रहा है। हवाई सेवा से बिलासपुर और अंबिकापुर के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह एक तेज, सुरक्षित और सस्ती यात्रा का विकल्प था, लेकिन अब उन्हें फिर से सड़क मार्ग का ही सहारा लेना पड़ेगा।

क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के लिए था अहम प्रयास

बिलासपुर-अंबिकापुर उड़ान को सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (UDAN) के तहत शुरू किया गया था, जिससे दूरस्थ इलाकों को हवाई मार्ग से जोड़ने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन कम यात्री भार और मौसम संबंधी चुनौतियों की वजह से यह सेवा लंबे समय तक टिक नहीं पाई।

क्या दोबारा शुरू होगी सेवा?

फिलहाल कंपनी की ओर से यह कहा गया है कि मानसून खत्म होने के बाद स्थितियों की समीक्षा की जाएगी, जिसके बाद उड़ान को दोबारा शुरू करने पर विचार किया जा सकता है। हालांकि कोई निश्चित समयसीमा तय नहीं की गई है।

Youthwings