Bihar Family Suicide: मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाली घटना, पिता ने तीन बेटियों के साथ लगाई फांसी, दो बेटे चमत्कारिक रूप से बचे

Bihar Family Suicide: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने पांच बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस दर्दनाक घटना में तीन मासूम बच्चियों और पिता की मौत हो गई, जबकि दो छोटे बेटे चमत्कारिक रूप से बच गए।

देश के अन्य हिस्सों में जहां लोग स्मॉग और फॉग से जूझ रहे थे, वहीं बिहार से आई यह खबर हर किसी को सन्न कर देने वाली थी। सामने आई तस्वीरों और वीडियो में साफ दिख रहा है कि तीनों बच्चियों को मां की साड़ियों से बनाए गए फंदों से लटकाया गया था। जिन बच्चियों ने अभी जीवन को ठीक से समझना भी शुरू नहीं किया था, उनसे पहले ही उनकी सांसें छीन ली गईं।

घटना स्थल पर मौजूद हालात परिवार की बदहाली की कहानी खुद बयां कर रहे थे। कच्चा मकान, मिट्टी के दो चूल्हे, गिने-चुने बर्तन, एक संदूक और दो चारपाइयों के अलावा घर में कुछ भी नहीं था। पास में पड़े अंडों के छिलकों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि रात में अंडे की सब्जी बनी होगी। इससे स्पष्ट है कि परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी।

पड़ोसियों के मुताबिक, पांचों बच्चों की मां की मौत पिछले साल हो गई थी। इसके बाद से परिवार की जिम्मेदारी बड़ी बेटियों पर आ गई थी। पिता अमरनाथ राम कोई नियमित काम नहीं करते थे और घर का खर्च पड़ोसियों और सरकारी सहायता के सहारे चल रहा था। बड़ी बेटी ही छोटे भाइयों के खाने-पीने और देखभाल की जिम्मेदारी निभा रही थी।

कैसे बचे शिवम और चंदन

इस भयावह घटना में 6 साल का शिवम और 5 साल का चंदन किसी तरह बच गए। शिवम ने बताया कि उनके पिता शौच के लिए बाहर गए थे और लौटकर सभी को फांसी पर लटका दिया, फिर खुद भी फंदे से झूल गए। शिवम ने बताया कि उसने खुद अपने गले में बंधी साड़ी से बनी रस्सी खोल ली। आशंका है कि नीचे रखी पेटी से पैरों के टकराने से दोनों बच्चे खुद को छुड़ाने में सफल हो गए। घटना के बाद दोनों बच्चे कई घंटों तक डर के कारण घर में दुबके रहे और आंखें तक नहीं खोल पा रहे थे। मृतकों में पिता अमरनाथ राम के अलावा 12 वर्षीय अनुराधा, 11 वर्षीय शिवानी और 7 वर्षीय राधिका शामिल हैं। तीनों बहनें मां की मौत के बाद अपने छोटे भाइयों की देखभाल कर रही थीं।

पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर पिता ने इतना भयावह कदम क्यों उठाया।

Youthwings