Asia Cup India vs Pakistan Match Controversy: एशिया कप मैच पर सियासी संग्राम, ओवैसी ने उठाया देशभक्ति का मुद्दा, BJP पर साधा निशाना

Asia Cup India vs Pakistan Match Controversy

Asia Cup India vs Pakistan Match Controversy

Asia Cup India vs Pakistan Match Controversy: एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस पाकिस्तान ने हमारे 26 निर्दोष लोगों को धर्म पूछकर गोली मारी, उसी देश के साथ आप क्रिकेट खेल रहे हैं।

ओवैसी का तीखा सवाल

ओवैसी ने कहा, “मैं असम और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से पूछना चाहता हूं कि क्या आपके पास पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने से रोकने की ताकत नहीं है? ये वही पाकिस्तान है, जिसने पहलगाम में हमारे 26 भारतीयों की हत्या की थी।” उन्होंने आगे कहा, “अगर आपकी अपनी बेटी होती और उसके हाथों की मेहंदी भी नहीं सूखी होती, तो क्या आप तब भी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलते?”

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ पैसों के लिए यह मैच आयोजित कर रही है। “रविवार को एक क्रिकेट मैच होगा, जिससे 600-700 करोड़ रुपये की कमाई होगी। क्या 26 भारतीयों की जान की कीमत इससे कम है?”

‘देशभक्ति की बातें कहां गईं?’

ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “आपने कहा था कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते, बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते। तो अब आप क्या चुन रहे हैं—26 भारतीयों की जान या पैसा?”

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर भी ओवैसी ने हमला बोला। उन्होंने कहा, “सरमा कहते हैं कि वो नोटिस भेजकर लोगों को बाहर निकाल देंगे। हम अपना सब कुछ कुर्बान कर सकते हैं, लेकिन कभी सिर नहीं झुकाएंगे और अपनी इज्जत नहीं बेचेंगे।”

BCCI का जवाब

भारत-पाकिस्तान मैच पर बढ़ते विवाद के बीच बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की नीति के अनुसार, बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेना जरूरी है। “हमें भरोसा है कि खिलाड़ी जीत के लिए पूरी ताकत लगाएंगे और यह उन घटनाओं का करारा जवाब होगा, जिन्हें हम याद नहीं करना चाहते,” सैकिया ने कहा।

सैकिया ने स्पष्ट किया कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने का फैसला सरकार की नीति के तहत लेना पड़ता है, इसलिए इस मैच को रद्द नहीं किया जा सकता।

Youthwings