भगवान जगन्नाथ की फोटो वाला डोरमैट बेच रहा अलीएक्सप्रेस, भड़के करोड़ों भक्त – बैन की उठी मांग!

पुरी। मशहूर चीनी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अलीएक्सप्रेस (AliExpress) एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इस बार कारण है एक ऐसा डोरमैट (चटाई), जिस पर भगवान जगन्नाथ की तस्वीर छपी हुई है। जैसे ही यह उत्पाद सामने आया, ओडिशा से लेकर पूरे देश में श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुईं और विरोध तेज हो गया।

जानकारी के मुताबिक, अलीएक्सप्रेस पर बेचे जा रहे डोरमैट पर भगवान जगन्नाथ का चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। विवाद तब और बढ़ गया जब विज्ञापन में एक व्यक्ति को इस चटाई पर खड़ा हुआ दिखाया गया, जिसे लोगों ने सीधे तौर पर धार्मिक आस्था का अपमान बताया।

पुरी निवासी एक श्रद्धालु ने कहा, “हम भगवान जगन्नाथ को घर के मंदिर में रखते हैं। उनकी वही तस्वीर जब एक चटाई पर देखी, तो गहरा दुख हुआ। यह हमारी आस्था के प्रति गंभीर असंवेदनशीलता है।”

इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है। #RespectJagannath और #BanAliExpress जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं। कई धार्मिक संगठनों और यूज़र्स ने अलीएक्सप्रेस को भारत में बैन करने की मांग की है।

श्रद्धालुओं ने श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) से अपील की है कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए राज्य और केंद्र सरकार तक पहुंचाएं। साथ ही भारत सरकार से भी मांग की गई है कि वह अलीएक्सप्रेस को कड़ा विरोध जताए और ऐसे आपत्तिजनक उत्पादों को तुरंत हटाने के लिए सख्त कदम उठाए।

फिलहाल, अलीएक्सप्रेस की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन देशभर में इसे लेकर रोष लगातार बढ़ता जा रहा है।

Youthwings