Ajay Chandrakar Statement on Bhupesh Baghel: भूपेश बघेल को लेकर अजय चंद्राकर का तंज – ‘मौसम विभाग में होनी चाहिए नियुक्ति’, चैतन्य की गिरफ्तारी पर गरमाई सियासत

Ajay Chandrakar Statement on Bhupesh Baghel
रायपुर। Ajay Chandrakar Statement on Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद सियासी घमासान और तेज हो गया है। भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं, आरोप-प्रत्यारोपों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को कांग्रेस ने गिरफ्तारी के विरोध में दो घंटे की आर्थिक नाकेबंदी का ऐलान किया, जिसका असर पूरे प्रदेश में देखा गया। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर और सांसद संतोष पांडेय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़े हाथों लिया, वहीं कांग्रेस ने भी तीखा पलटवार किया।
अजय चंद्राकर का तंज – “भूपेश बघेल मौसम वैज्ञानिक बनें”
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के विरोध को ‘व्यक्ति केंद्रित राजनीति’ बताया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस सिर्फ एक व्यक्ति विशेष के लिए आंदोलन कर रही है। जब देवेंद्र यादव और कवासी लखमा की गिरफ्तारी हुई, तब तो ऐसा कोई विरोध नहीं किया गया।”
चंद्राकर ने भूपेश बघेल के एक पुराने बयान पर चुटकी लेते हुए कहा, “उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर तूफान आने की बात कहने वाले भूपेश बघेल को राजनीति छोड़कर मौसम विभाग में नौकरी कर लेनी चाहिए। उन्हें मौसम वैज्ञानिक बना देना चाहिए क्योंकि वो इतनी सटीक भविष्यवाणी करते हैं।”
“नाकेबंदी से साबित हो गया कांग्रेस केवल भूपेश बघेल की पार्टी है”
चंद्राकर ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, “कांग्रेस अब केवल भूपेश बघेल तक सिमट कर रह गई है। नाकेबंदी करके कांग्रेस ने बता दिया है कि वह केवल अपने एक नेता के लिए खड़ी होती है, पार्टी को न तो आम कार्यकर्ताओं से मतलब है और न ही अन्य विधायकों की चिंता।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस ने व्यवधान उत्पन्न किया और तीन दिन तक बहिष्कार किया।
संतोष पांडेय का आरोप – “छत्तीसगढ़ को लूटा गया”
राजनांदगांव के भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने एक वीडियो बयान जारी करते हुए भूपेश बघेल पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “2,500 करोड़ रुपए से भूपेश और चैतन्य बघेल ने समाजसेवा नहीं की बल्कि अपने घर भरने का काम किया।” उन्होंने दावा किया कि ईडी की जांच में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, अनिल टूटेजा, अनवर ढेबर सहित कई अधिकारी शराब घोटाले में शामिल पाए गए हैं।
पांडेय ने यह भी कहा कि “छत्तीसगढ़ की जनता भ्रष्टाचार का साथ नहीं दे सकती। भूपेश बघेल ने ‘छत्तीसगढ़िया’ के नाम पर प्रदेश को गुमराह किया है।”
कांग्रेस का पलटवार – “भाजपा चला रही हिटलरशाही”
भाजपा के इन आरोपों पर कांग्रेस ने जोरदार पलटवार किया। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा, “भाजपा देश में तानाशाही रवैया अपना रही है। जो राजनीतिक दल उनकी विचारधारा से सहमत नहीं हैं, उन पर ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने अपने पांच साल के कार्यकाल में जनता के लिए ऐतिहासिक काम किए, जबकि भाजपा न तो किसानों को खाद दे पा रही है और न ही स्कूलों को बचा पा रही है।
“भूपेश बघेल अडानी के खिलाफ लड़ रहे हैं”
विकास उपाध्याय ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा अडानी के साथ मिलकर रायगढ़ के तमनार में अवैध वृक्ष कटाई कर रही है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल इस अडानी प्लांट का विरोध कर रहे हैं और आज का आंदोलन भाजपा की इसी हिटलरशाही नीतियों के खिलाफ है।
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी बवाल अब चरम पर है। भाजपा और कांग्रेस के बीच एक बार फिर तीखे शब्दों की जंग छिड़ गई है। एक ओर जहां भाजपा इस गिरफ्तारी को कानून की प्रक्रिया बता रही है, वहीं कांग्रेस इसे बदले की कार्रवाई करार दे रही है। अब देखना यह होगा कि इस सियासी टकराव में आगे क्या मोड़ आता है।