हथकड़ी लगी रही, उड़नछू हो गया आरोपी… जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी लापरवाही

जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़)। जिले में पुलिस की चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है। रेप के एक पुराने मामले में पिछले तीन साल से फरार चल रहा अभियुक्त महावीर कंवर रविवार को पुलिस हिरासत से हथकड़ी लगे होने के बावजूद फरार हो गया।

 

जानकारी के अनुसार, अभियुक्त महावीर कंवर को रविवार को रिमांड पूरी होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उसे जेल वारंट पर भेजने के आदेश दिए। इसी दौरान पुलिस की निगरानी में चूक होने से वह हथकड़ी सहित भाग निकला।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अभियुक्त की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं और छापेमारी की जा रही है।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने त्वरित कार्रवाई की। लापरवाही बरतने के आरोप में तीन आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही संबंधित नगर सैनिक के विरुद्ध भी विभागीय जांच के लिए पत्राचार किया गया है।

Youthwings