Archana Tiwari Missing: इंदौर से ट्रेन में सवार हुई युवती भोपाल में लापता, उमरिया में मिला बैग – तलाश में जुटी पुलिस

Archana Tiwari Missing

Archana Tiwari Missing

Archana Tiwari Missing: कटनी की रहने वाली 28 वर्षीय अर्चना तिवारी रहस्यमय तरीके से चलती ट्रेन से लापता हो गई हैं। अर्चना इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18233) के एसी कोच B3 में बर्थ नंबर 3 पर सवार होकर कटनी के लिए रवाना हुई थीं। उनकी आखिरी लोकेशन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर 10:20 बजे दर्ज हुई।

अर्चना इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थीं और रक्षाबंधन पर घर लौट रही थीं। 8 अगस्त की सुबह जब ट्रेन कटनी पहुंची, तो अर्चना सीट पर नहीं थीं, लेकिन उनका सामान वहीं रखा था। बाद में उनका बैग उमरिया स्टेशन पर मिला। उनका मोबाइल फोन भी बंद है।

कटनी न्यायालय में वकील और उनके बड़े पिता बाबू प्रकाश तिवारी के अनुसार, अर्चना पढ़ाई में बेहद होशियार थीं। उन्होंने एलएलएम की पढ़ाई जबलपुर से की और तीन साल तक जबलपुर हाईकोर्ट में प्रैक्टिस की। पिछले आठ महीने से वह इंदौर में रहकर कोचिंग ले रही थीं।

पुलिस जांच में पता चला कि सफर के दौरान उन्होंने भोपाल में अपनी चाची से फोन पर बात की थी। कटनी जीआरपी ने अब जांच डायरी भोपाल भेज दी है और वहां की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।

Youthwings