PM Modi World’s Most Popular Leader: मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में फिर टॉप पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, ट्रंप आठवें और मैक्रों फिसड्डी

PM Modi World’s Most Popular Leader
PM Modi World’s Most Popular Leader: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। अमेरिका की बिजनेस इंटेलिजेंस फर्म Morning Consult द्वारा 4 से 10 जुलाई 2025 के बीच कराए गए सर्वे में पीएम मोदी को 75 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली है। यह सर्वे दुनियाभर के 20 देशों के शीर्ष नेताओं की लोकप्रियता पर आधारित था।
75% अप्रूवल के साथ टॉप पर मोदी
सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75 प्रतिशत प्रतिभागियों का समर्थन मिला। केवल 18 प्रतिशत लोगों ने उनके कामकाज को नकारा जबकि 7 प्रतिशत लोग इस पर राय नहीं दे सके। इस सर्वे में मोदी का ग्राफ पहले की तरह ऊंचा बना हुआ है, जो दर्शाता है कि भारत में ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी उनके नेतृत्व को सराहा जा रहा है।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति दूसरे और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति तीसरे स्थान पर
इस सर्वे में दूसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग रहे जिन्हें 59 प्रतिशत समर्थन मिला। गौर करने वाली बात यह है कि ली जे म्युंग को राष्ट्रपति बने अभी केवल एक महीना ही हुआ है, और इतनी जल्दी उन्हें यह रेटिंग मिलना बड़ी बात मानी जा रही है।
तीसरे स्थान पर अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली रहे। दक्षिणपंथी विचारधारा से ताल्लुक रखने वाले माइली को 57 प्रतिशत अप्रूवल मिला, जबकि 37 प्रतिशत लोगों ने उन्हें नकारा और 6 प्रतिशत की कोई राय नहीं थी।
डोनाल्ड ट्रंप आठवें नंबर पर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस सूची में 45 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर रहे। यह उनके लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, खासकर तब जब वे फिर से चुनावी दौड़ में हैं।
फ्रांस और चेक रिपब्लिक के नेता सबसे कम लोकप्रिय
इस सर्वे में सबसे कम लोकप्रिय नेताओं में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फिआला का नाम शामिल है। मैक्रों को केवल 18 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला, जबकि 74 प्रतिशत लोग उनके नेतृत्व से असंतुष्ट रहे। चेक पीएम फिआला को भी बेहद कम समर्थन मिला है।
इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी 10वें स्थान पर
वहीं इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी इस रैंकिंग में 10वें स्थान पर हैं। यह उनके लिए निराशाजनक प्रदर्शन माना जा रहा है क्योंकि यूरोपीय मंच पर उन्हें एक मजबूत नेता के रूप में पेश किया जाता रहा है।
मोदी की वैश्विक लोकप्रियता बरकरार
इस रिपोर्ट के जरिए यह एक बार फिर स्पष्ट हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता केवल भारत तक सीमित नहीं है। वह एक ऐसे वैश्विक नेता के रूप में उभरे हैं जिन्हें लोकतांत्रिक मूल्यों, निर्णायक नेतृत्व और वैश्विक मुद्दों पर उनकी भूमिका के लिए सराहा जाता है।
Morning Consult का यह सर्वे हर महीने अपडेट होता है और इसके आंकड़े कई देशों में चल रही राजनीतिक हलचलों को भी प्रभावित करते हैं।