AAP विधायक ने राजनीति से लिया संन्यास, ट्विटर पर भावुक संदेश साझा किया

चंडीगढ़ – पंजाब में आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका उस वक्त लगा जब पार्टी की चर्चित नेता और खरड़ से विधायक अनमोल गगन मान ने राजनीति छोड़ने की घोषणा कर दी। उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए यह खबर साझा करते हुए पार्टी और राजनीति दोनों से दूरी बनाने का फैसला किया।
ट्विटर पर साझा किए गए भावुक संदेश में अनमोल गगन मान ने लिखा –
“मेरा दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का निर्णय लिया है। मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि पंजाब सरकार लोगों की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी।”
मॉडलिंग से लेकर सियासत तक का सफर:
1990 में मानसा में जन्मी अनमोल गगन मान ने चंडीगढ़ से अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग और गायकी की दुनिया में खूब नाम कमाया। 2020 में आम आदमी पार्टी से जुड़ने के बाद वे पार्टी का एक प्रमुख प्रचार चेहरा बन गईं।
2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह गिल को 37,718 वोटों से हराकर जोरदार जीत दर्ज की थी। पार्टी का चुनावी कैंपेन सॉन्ग भी उनकी ही आवाज़ में था, जिसने उन्हें जन-जन तक लोकप्रिय बना दिया।
क्या है पीछे की राजनीति?
हालांकि अनमोल गगन मान ने राजनीति से हटने को अपना व्यक्तिगत निर्णय बताया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। अचानक लिया गया यह फैसला पार्टी के भीतर चल रही खींचतान या असहमति का संकेत भी माना जा रहा है।