“विधायक लापता हैं!” लोगों ने सड़कों पर लगाए पोस्टर, इनाम का भी किया ऐलान

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में इन दिनों ‘विधायक लापता हैं’ जैसे पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं। महासमुंद और खल्लारी विधानसभा क्षेत्रों के कई सार्वजनिक स्थलों पर ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें लिखा है कि “विधायक गुम हो गए हैं, और उन्हें खोजकर बताने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।”
इन पोस्टरों में कहा गया है कि किसान, बेरोजगार छात्र और महिलाएं अपनी समस्याओं को लेकर विधायक से संपर्क करना चाहते हैं, लेकिन वह कहीं मिल नहीं रहे हैं। अपील करने वालों में तुमगांव और सिरपुर क्षेत्र के किसान एवं महिलाएं बताए गए हैं।
पोस्टर में स्टील प्लांट पर भी कटाक्ष
पोस्टर में करणी कृपा स्टील एंड पावर प्लांट का जिक्र करते हुए व्यंग्यात्मक अंदाज में लिखा गया है कि शायद विधायक वहीं “छुपाए गए हैं”। यह कटाक्ष इस ओर इशारा करता है कि विधायक उद्योगपतियों के संपर्क में हैं, जनता से नहीं।
विधायक की सफाई– “अस्वस्थ हूं, निवास पर ही मिल रहा हूं”
पोस्टर के वायरल होने के बाद महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा सामने आए और सफाई दी कि वे स्वास्थ्य संबंधी कारणों से निवास पर ही लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी तरह की समस्या को लेकर लोग उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।